Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus virat kohli kl rahul and sarfaraz khan face injury Injury ahead of Border Gavaskar Trophy

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही तीन खिलाड़ी हुए चोटिल, कोहली, राहुल और सरफराज ने बढ़ाई गंभीर की टेंशन

  • बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रही भारतीय टीम को चोटों ने परेशान कर दिया है। विराट कोहली, सरफराज और राहुल को चोट लगी है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 09:32 PM
share Share

भारतीय टीम ने आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ी लगातार अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि ट्रेनिंग के दौरान कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की भी खबरें सामने आई हैं। सरफराज खान, केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी चोटिल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली और राहुल को स्कैन के लिए जाना पड़ा है।

सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था। इस बल्लेबाज ने हालांकि शुक्रवार को टीम के बीच आपस में खेले गए मैच में हिस्सा लिया और 15 रन बनाए। बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,‘‘विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है।’’

कोहली भी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक जुलाई 2023 मेंके खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था। इसके बाद यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 14 टेस्ट पारियों में केवल दो अर्थशतक लगा पाया है। इन खिलाड़ियों को गेंद लगने की वजह से चोट लगने से मुख्य कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि आगामी सीरीज में ये खिलाड़ी महत्व

ये भी पढ़ें:IPL 2025 की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, 574 प्लेयर्स पर लगेगी बोली

भारतीय टीम के आपस में खेले गए मैच के दौरान शुक्रवार को केएल राहुल की दाईं कोहनी में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। राहुल तब 29 रन बनाकर खेल रहे थे जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी। इस बल्लेबाज ने फिजियो से सलाह मशविरा करने के बाद मैदान छोड़ दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल टीम में उनकी जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं।

मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को गुरुवार को वाका में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गयी लेकिन एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी। वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे। हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें