Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Pitch Report Durban Kingsmead Records Highest Score Toss Prediction

IND vs SA Pitch Report: डरबन की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा; जानें

  • IND vs SA Pitch Report- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टी20 डरबन में आज खेला जाना है। भारतीय समयानुसार मैच रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 09:09 AM
share Share
Follow Us on

IND vs SA Pitch Report- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। डरबन में आज मौसम काफी खराब रहने वाला है ऐसे में टॉस जीतकर दोनों कप्तानों की नजरें पहले गेंदबाजी करने पर होगी ताकि अगर मैच में DLS का इस्तेमाल होता है तो उन्हें टारगेट का अंदाजा रहे। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर ही 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अफ्रीकी सरजमीं पर यह सूर्यकुमार यादव की यंगिस्तान का भी इम्तिहान होगा। आइए इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:बारिश की वजह से रद्द हो सकता है IND vs SA पहला टी20, जानें वेदर रिपोर्ट

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट

डरबन में साउथ अफ्रीका की सबसे धीमी पिचें हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ये उपमहाद्वीपीय पिचों की तरह होंगी। हालांकि डरबन में क्रिकेट मैचों के दौरान बारिश होने की एक दुखद आदत है, इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहले टी20 में भी बारिश होने की तगड़ी संभावनाएं हैं। पहले बैटिंग करते हुए इस मैदान का औसतन स्कोर 136 का रहा है।

डरबन टी20 आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 18

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 9 (45.00%)

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (40.00%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 8 (40.00%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 9 (45.00%)

हाइएस्ट स्कोर- 226/6

लोएस्ट स्कोर- 73

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 191/5

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 136

ये भी पढ़ें:IND vs SA टी20 सीरीज का आगाजा आज से, जानें कहां और कैसे देखें लाइव

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 27 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 11 जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें