हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में पाकिस्तान से हारी रॉबिन उथप्पा की टीम इंडिया, 5 ओवर में लुटा दिए 121 रन
- India vs Paksitan Hong Kong Sixes Match: रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। पाकिस्तान ने 5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट का शुक्रवार (1 नवंबर) से आगाज हो गया है। रॉबिन उथप्पा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। भारत को अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 119 रन बनाए। वहीं, फहीम अशरफ की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने 5 ओवर में 121 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
पाकिस्ता ने लिए आसिफ ने ठोकी फिफ्टी
लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद अखलाक और आसिफ अली ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। विकेटकीपर अखलाक ने 12 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रन बटोरे। आसिफ ने 14 गेंदों में 55 रन का योगदान दिया। उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले। वह रिटायर्ड हर्ट हुए। अशरफ ने 5 गेंदों में 22 रन बनाए। उन्होंने पांचवें ओवर में शाहबाज नदीम को आड़े हाथ लिया। अशरफ ने एक और तीन छक्के लगाए। शाहबाज ने दो ओवर में 57 रन लुटाए।
चिपली ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली
इससे पहले, भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन जुटाए। भरत चिपली ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 6 चौकों और 4 छ्क्कों के दम पर 53 रन बनाए। कप्तान उथप्पा ने 8 गेंदों में 31 रन जोड़े। उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के मारे। केदार जाधव ने 3 गेंदों में 8 रन का योगदान दिया। मनोज तिवारी 7 गेंदों में 17 और स्टुअर्ट बिन्नी 2 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
भारत ने एक बार जीता हांगकांग सिक्सेस
बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस को आईसीसी की मान्यता प्राप्त है। टूर्नामेंट की सात साल बाद वापसी हुई है। 20वें संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत ने केवल एक बार हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस का खिताब (2005) जीता है। इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन बना है। टूर्नामेंट में मैच छह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेले जाते हैं। प्रत्येक पारी में 6 ओवर होते हैं। यह टूर्नामेंट तीन दिन तक चलेगा। फाइनल तीन नवंबर को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।