Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Pitch Report Wankhede Stadium Mumbai Records and Highest Score Toss Prediction

IND vs NZ Pitch Report: वानखेड़े की पिच का कैसे रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

  • IND vs NZ Pitch Report- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाना खूब रास आता है, मगर रिपोर्ट्स है कि भारतीय टीम ने स्पिन ट्रैक की डिमांड की है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2024 07:18 AM
share Share

IND vs NZ Pitch Report- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार, 1 नवंबर से खेला जाना है। मेहमान टीम की नजरें इस मुकाबले को भी जीतकर भारत का सूपड़ा साफ करने पर होगी। न्यूजीलैंड सीरीज के दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं भारत की नजरें मुंबई में कीवियों को मात देकर वाइट वॉश से बचने के साथ लाज बचाने पर होगी। टीम इंडिया वैसे ही 12 साल लंबी अपनी विनिंग स्ट्रीक गंवा चुका है, अब रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड 3-0 से सीरीज हारने से बचना चाहेगा। आइए इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड मुकाबले से पहले मुंबई की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के शेर ढेर, गायकवाड़-किशन सभी ने किया निराश

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को खूब रास आती है। पहले दो दिन बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होते हैं, वहीं जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होना शुरू हो जाती है। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है। रोहित शर्मा और टॉम लैथम की भी नजरें इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर ही होगी। पहले बैटिंग करते हुए वानखेड़े का औसतन स्कोर 339 रनों का रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम टेस्ट मैच रिकॉर्ड

मैच- 26

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 11 (42.31%)

बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 8 (30.77%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 12 (46.15%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 7 (26.92%)

ड्रा हुए मैच- 7 (26.92%)

ये भी पढ़ें:कितने बजे होगा आईपीएल रिटेंशन का ऐलान? जानें कब और कैसे देखें लाइव

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर- 242* (सी एच लॉयड)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (पारी)- 10/119 एजाज पटेल

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (मैच)- 14/225 एजाज पटेल

सर्वोच्च टीम स्कोर- 631 भारत

सबसे कम टीम स्कोर- 62 न्यूजीलैंड

औसत रन प्रति विकेट- 29.60

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 339

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैं हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 64 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया 22 जीत के साथ कीवियों (15) से आगे हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत में दोनों टीमों के बीच 37 मुकाबले हुए हैं जिसमें 17-4 की बढ़त के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड से आगे है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबले हुए हैं जिसमें टीम इंडिया दो तो न्यूजीलैंड एक मैच जीता है। कीवी टीम ने आखिरी बार वानखेड़े में 1988 में मैच जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें