Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Retention Live Telecast When and where to watch IPL 2025 Retention Live Streaming live online and on TV

IPL Retention Live Telecast: कितने बजे होगा आईपीएल रिटेंशन का ऐलान? जानें कब और कैसे देखें लाइव

  • IPL 2025 Retention Live Telecast- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें आज अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगे। बीसीसीआई ने इसके लिए 31 अक्टूबर डेडलाइन रखी थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

IPL 2025 Retention Live Telecast- बहुप्रतीक्षित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अब काफी नजदीक आ गया है। आज यानी गुरुवार, 31 अक्टूबर को सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। इस लिस्ट पर दुनियाभर की नजरें रहेगी। सभी 10 टीमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़े रखना चाहेगी। वहीं कई मेन प्लेयर्स टीम का साथ छोड़ नीलामी में उतरते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत व केएल राहुल अपनी-अपनी टीम का साथ छोड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं अगले सीजन में 5 टीमों के कप्तान भी बदलने की संभावना है, जिसमें गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। ऐसे में आज का दिन सभी टीमों और उनके फैंस के लिए खास रहने वाला है। आईपीएल जानते हैं आप कब, कहां और कैसे इस आईपीएल रिटेंशन को लाइव देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के शेर ढेर, गायकवाड़-किशन सभी ने किया निराश

आईपीएल रिटेंशन लिस्ट आने के बाद बीसीसीआई मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर सकता है। फिलहाल रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर के अंत में मेगा ऑक्शन हो सकता है।

आईपीएल रिटेंशन की डेडलाइन क्या है?

IPL Retention जमा करने के लिए टीमों के पास 31 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक का समय है।

IPL रिटेंशन कब होगा?

आईपीएल रिटेंशन की घोषणा गुरुवार को शाम 4 बजे IST पर टेलीविजन प्रारूप में की जाएगी।

ये भी पढ़ें:SA ने BAN के खिलाफ की छक्कों की बरसात, टूटते-टूटते बचा भारत का रिकॉर्ड

IPL Retention का लाइव प्रसारण कहां देखें?

आईपीएल रिटेंशन की घोषणा और चर्चा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर लाइव की जाएगी।

IPL रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां की जाएगी?

आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें