Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़20 wickets taken by 2 bowlers in test Cricket Noman Ali and Sajid Khan created history Pakistan vs England

PAK vs ENG Stats: 52 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, दो बॉलर्स ने मिलकर निपटाए 20 विकेट

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच से पहले कुछ बड़े फैसले लिए और इसका असर भी देखने को मिला।

Namita Shukla Fri, 18 Oct 2024 01:12 PM
share Share

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए सीरीज के लगातार दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान को आखिरकार होम ग्राउंड पर टेस्ट जीत चखने का मौका मिल ही गया। पाकिस्तान की होम ग्राउंड पर यह 1338 दिनों बाद आई पहली टेस्ट जीत है। इसी मैदान पर सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। पाकिस्तान के लिए इस टेस्ट मैच में 20 विकेट दो गेंदबाजों ने ही मिलकर ले डाले और यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 52 साल बाद हुआ है। साजिद खान ने पहली पारी में सात जबकि नोमान अली ने तीन विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में साजिद के खाते में दो जबकि नोमान के खाते में आठ विकेट आए। इस तरह से इन दो गेंदबाजों ने मिलकर ही इंग्लैंड के 20 विकेट निकालकर पाकिस्तान को यह खास टेस्ट जीत दिलाई। शान मसूद की कप्तानी में यह पाकिस्तान की पहली टेस्ट जीत भी है। 

कब-कब दो गेंदबाजों ने लिए हैं एक टेस्ट में 20 विकेट

टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा इससे पहले छह बार हो चुका है और यह सातवां मौका था, जब दो गेंदबाजों ने ही मिलकर किसी टेस्ट में 20 विकेट निकाले हों। 1902 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में यह हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नोबल और ट्रंबले ने पहली बार यह कारनामा किया था। इसके बाद 1909 में इंग्लैंड के ब्लिथ और हर्स्ट ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनाम किया। 1910 में साउथ अफ्रीका के व्लॉगर और फॉकनर ने मिलकर इंग्लैंड के 20 विकेट निकाले थे। 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर और टी लॉक ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 20 विकेट झटके थे। 1956 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के महमूद और खान मोहम्मद ने 20 विकेट एक टेस्ट में चटकाए थे, और 1972 में ऑस्ट्रेलिया के बी मैसी और डेनिस लिली ने मिलकर इंग्लैंड के कुल 20 विकेट निकाले थे। 

पाकिस्तान ने इस टेस्ट मैच से पहले लगातार 11 होम टेस्ट मैचों में से एक में भी जीत नहीं दर्ज की थी। इसके अलावा नोमान अली ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। नोमान ने दूसरी पारी में 46 रन देकर आठ विकेट चटकाए। मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर यह किसी भी गेंदबाज का बेस्ट टेस्ट बॉलिंग फिगर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें