फाइनल में विराट कोहली के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बन सकते हैं दूसरे बैटर
- विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। अगर वह फाइनल में 55 रन बना लेते हैं तो वह श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ देंगे।

विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन में व्यस्त होने वाले हैं। टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के पास खिताबी मुकाबले के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने का मौका होगा। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
विराट कोहली के पास वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल करने के लिए 55 रनों की जरूरत है। विराट कोहली इस समय वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि उनके पास कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है। अगर वह फाइनल में 55 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगी। कुमार संगकारा के 404 मैचों में 14234 रन हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 301 मैचों में 14180 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में अगर वह शतक से 16 रन से चूके नहीं होते तो यह उनका 25वां वनडे शतक होता। वैसे उन्हें मायूसी नहीं होगी क्योंकि उन्होंने इस पारी से कई उपलब्धियां हासिल की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 166 मैचों में 8063 रन बना लिए हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा है।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर 18426
कुमार संगकारा 14234
विराट कोहली 14180
रिकी पोंटिंग 13704
सनथ जयसूर्या 13430