गब्बर का टूटेगा घमंड, हार्दिक पांड्या के निशाने पर होगा शिखर धवन का ये रिकॉर्ड
- हार्दिक पांड्या के पास इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है। उन्होंने 109 मैचों में 1700 रन बनाए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम शनिवार को सीरीज में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंच गई है। इस सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी, इसमें हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है। हार्दिक के पास इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 109 मैचों की 85 पारियों में 1700 रन बनाए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 60 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में शिखर धवन से ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे निकल जाएंगे। शिखर धवन के नाम 68 मैचों में 1759 रन हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए आखिरी बार 2021 में खेला था। धवन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम 2570 रन है, जबकि राहुल के नाम 2265 रन हैं।
भारत 22 जनवरी से दो फरवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करेगा जिसके बाद तीन वनडे मैच नागपुर (6 फ़रवरी), कटक (9 फ़रवरी) और अहमदाबाद (12 फ़रवरी) में खेले जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।