...तो फिर रोहित शर्मा को जाना पड़ सकता है पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ा है मामला
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़े एक मामले की वजह से पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। ऐसा क्यों होगा और इसकी पीछे की वजह क्या है, ये आप जान लीजिए।
ICC Champions Trophy 2025 का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होना है। सिर्फ टीम इंडिया के मैच ही यूएई में होंगे। बाकी के सभी मैचों क मेजबानी पाकिस्तान के पास है, क्योंकि आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान ही टूर्नामेंट का मेजबान है। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, फिर चाहे फाइनल तक का सफर क्यों ना तय करे। हालांकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। इसके पीछे का कारण भी आप जान लीजिए कि रोहित शर्मा क्यों पाकिस्तान जा सकते हैं?
दरअसल, पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक मेजबान है। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो फिर टूर्नामेंट का फाइनल भी पाकिस्तान में होगा। बाकी की सभी इवेंट पाकिस्तान में ही आयोजित होंगे, जिनमें ओपनिंग सेरेमनी और क्लोजिंग सेरेमनी शामिल है। इसके अलावा हर एक आईसीसी इवेंट से पहले कैप्टन्स फोटोशूट (सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो सेशन) होता है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट इस बात के लिए अड़िग हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कैप्टन्स फोटोशूट पाकिस्तान में आयोजित हो।
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की इस मांग को स्वीकार करता है तो भारतीय कप्तान के तौर पर कैप्टन्स फोटोशूट के लिए रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। वे दुबई से पाकिस्तान जा सकते हैं। आईसीसी, बीसीसीआई या फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके लिए स्पेशल फ्लाइट अरेंज कर सकता है, क्योंकि जब पिछली बार कैप्टन्स फोटोशूट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुआ था तो बाबर आजम स्पेशल चार्टर प्लेन से हैदराबाद से अहमदाबाद पहुंचे थे।
ऐसा ही रोहित शर्मा के केस में हो सकता है। हालांकि, इस पर आधिकारिक बयान आईसीसी, पीसीबी या बीसीसीआई का नहीं आया है। अगर बीसीसीआई इसके लिए राजी नहीं होती तो फिर यूएई में भी फोटोशूट रखा जा सकता है। थोड़े बहुत ही सही, लेकिन रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने के चांस जरूर हैं। अब देखना ये है कि इस मसले का हल कैसे निकलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।