Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sanju samson on hitting 5 sixes in an over I have been trying to do something like this from last one year

6 छक्के मारने के लिए संजू बना रहे थे लंबे समय से प्लान, प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर किया खुलासा

  • संजू सैमसन ने मैच खत्म होने के बाद बताया है कि वह लंबे समय से एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा छक्के मारने की कोशिश कर रहे थे और आज वह सफल हो गए हैं। संजू को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 12:22 AM
share Share

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय से भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन खराब फॉर्म, चोट और नजरअंदाज किए जाने की वजह से उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज काफी अहम मानी जा रही थी। कई क्रि

क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि संजू के पास खुद को साबित करने और अपनी जगह पक्की करने का ये आखिरी मौका है। शुरुआती दो मैचों में संजू ने निराश किया लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। संजू ने मैच के दौरान रशीद के ओवर में लगातार गेंदों पर पांच छक्के लगाए। उन्होंने मैच के बाद बताया कि वह लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहे थे और आज ये सफल हुआ।

ये भी पढ़ें:सूर्या की कप्तानी में भारत ने लगाई 'हैट्रिक', बांग्लादेश को 133 रनों से धोया

प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन ने कहा, ''खिलाड़ी मेरे लिए खुश हैं। यह निराशाजनक हो सकता है, काफी अनुभव होने के नाते मैं अच्छा कर सकता था। मैं दबाव को झेलना जानता हूं। देश के लिए खेलने पर दबाव आता है और वहां दबाव था। मैं प्रदर्शन करना चाहता था। मैं खुद को याद दिलाता रहा कि मुझे अपने बेसिक्स पर ही टिके रहना चाहिए। पिछली सीरीज में मैं दो बार जीरो पर आउट हुआ। टीम प्रबंधन ने मेरा साथ दिया। मैं कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहा था (एक ओवर में पांच छक्के), मैं इसी का पीछा कर रहा था और आज यह हो गया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें