Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN sanju samson score maiden t2oi century against bangladesh

बांग्लादेश के खिलाफ 40 गेंदों पर ही संजू सैमसन ने ठोका शतक, रोहित शर्मा के क्लब में मारी धाकड़ एंट्री

  • संजू सैमसन ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक ठोक दिया है। संजू ने 40 गेंद में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 08:25 PM
share Share

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार शतक लगाया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में संजू सैमसन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे लेकिन हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे मैच में उन्होंने 10 चौके और आठ छक्के की मदद से अपने करियर का पहला शतक लगाया। इससे पहले संजू ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने भारतीय पारी के 10वें ओवर में लगातार गेंदों पर पांच छक्के भी जड़े। संजू सैमसन 40 या उससे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ 2017 में शतक जड़ा था।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक (फुल मेंबर टीम) लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर और रोहित शर्मा के नाम है। दोनों ने 35-35 गेंदों में शतक लगाया है। मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में ये कारनामा किया था।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तीसरे मैच में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और पावरप्ले में भारत का हाईएस्ट स्कोर बना दिया है। इस दौरान संजू सैमसन ने रिशाद के ओवर में पहली गेंद छोड़कर बाकी गेंद पर पांच छक्के लगाए।

संजू सैमसन 47 गेंद में 111 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाए। मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें आउट किया। सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी हुई।

ये भी पढ़ें:IND vs BAN: हर्षित राणा की तबीयत हुई खराब, डेब्यू की उम्मीदें धराशायी

40 या इससे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी (फुल मेंबर)

35 - डेविड मिलर (SA) बनाम BAN, पोटचेफस्ट्रूम, 2017

35 - रोहित शर्मा (IND) बनाम SL, इंदौर, 2017

39 - जॉनसन चार्ल्स (WI) बनाम SA, सेंचुरियन, 2023

40 - संजू सैमसन (IND) बनाम BAN, हैदराबाद, 2024

42 - हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (AFG) बनाम IRE, देहरादून, 2019

42 - लियाम लिविंगस्टोन (ENG) बनाम PAK, ट्रेंट ब्रिज, 2021

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें