Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN 3rd T20I Harshit Rana diagnosed with viral infection debut hopes dashed Will KKR Retain as uncapped player

IND vs BAN: हर्षित राणा की तबीयत हुई खराब, डेब्यू की उम्मीदें धराशायी; क्या KKR लगाएगी नैया पार?

  • तेज गेंदबाज हर्षित राणा की इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच से पहले तबीयत खराब हो गई। उन्हें वायरल इंफेक्शन हो गया है। हर्षित को सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 07:31 PM
share Share

तेज गेंदबाज हर्षित राणा की इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 सीरीज में इंटरनेशनल डेब्यू करने की उम्मीदें धराशायी हो गई हैं। हर्षित की शनिवार को हैदराबाद में आयोजित होने वाले तीसरे टी20 से पहले तबीयत खराब हो गई। उन्हें वायरल इंफेक्शन हो गया है। हर्षित इंफेक्शन के कारण आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह टीम के साथ स्टेडियम भी नहीं गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गेंदबाज को लेकर यह जानकारी दी।

क्या KKR लगाएगी नैया पार?

हर्षित के डेब्यू से चूकने के मतलब है कि वह आईपीएल रिटेंशन प्लेयर्स लिस्ट आने तक अनकैप्ड प्लेयर बने रहेंगे। यह लिस्ट 31 अक्टूबर तक जारी होगी। दरअसल, आईपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार जो खिलाड़ी 31 अक्टूबर तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं करेगा, उसे अनकैप्ड माना जाएगा। हर्षित कोलाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं, जिसने आईपीएल 2024 ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

तेज गेंदबाज ने पिछले आईपीएल सीजन में काफी प्रभावित किया था। हालांकि, केकेआर आगामी सीजन के लिए हर्षित को रिटेन करके नैया पार लगाएगी या नहीं, यह भविष्य के गर्भ में छुपा है। वैसे, अगर कोई फ्रेंचाइजी अनकैप्ड प्लेयर को रिटने करना चाहती है तो उसे केवल चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। एक टीम अधिकतम पांच कैप्ड और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ियो को रिटेन कर सकती है।

बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच मेंटॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका दिया गया।

तीसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें