Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN R ashwin credit fielding coach T Dilip for improving india fielding

अश्विन ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को बताया 'सुपरस्टार', जानिए क्यों ढूंढा इंटरनेट पर उनका नाम

  • अश्विन ने भारत के कोच टी दिलीप की तारीफ करते हुए उन्हें सुपरस्टार फील्डिंग कोच कहा है। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद बताया कि उन्होंने टी दिलीप का नाम इंटरनेट पर भी सर्च किया था। अश्विन का मानना है कि दिलीप की वजह से भारत फील्डिंग में काफी बेहतर कर पा रहा है।

Himanshu Singh भाषाSun, 22 Sep 2024 07:04 PM
share Share

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने हरफनमौला खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टीम की स्लिप क्षेत्र में फील्डिंग में सुधार का श्रेय टी दिलीप को देते हुए कहा कि क्षेत्ररक्षण कोच ने काफी मेहनत की है। दिलीप राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते आर श्रीधर की जगह भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बने थे। टीम प्रबंधन ने गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भी उन्हें बरकरार रखने का फैसला किया। अश्विन ने बताया कि उन्होंने दिलीप सर का नाम इंटरनेट पर सर्च किया था।

दिलीप ने टीम के क्षेत्ररक्षण में कुछ नए प्रयोग किए जो काफी सफल रहे। उन्होंने हार के बाद टीम में 'सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है। मैच की पहली पारी में 113 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट झटकने वाले अश्विन से जब संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''आप अगर फील्डिंग के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें कहां से शुरुआत करनी चाहिए? सबसे पहले बात करते हैं दिलीप सर की। हमने इंटरनेट पर उनके नाम को ढूंढा तो उनके नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’ आ रहा था।''

ये भी पढ़ें:पहले मैच में ऋषभ पंत ने अपने बैट-हेलमेट और ग्लव्स की पूजा की, फैंस हुए इमोशनल

उन्होंने कहा, ''उनकी पहचान हालांकि यह (इंटरनेट पर मशहूर हस्ती) नहीं है। वह हमारे ‘सेलिब्रिटी’ फील्डिंग कोच हैं। सुपर स्टार।'' अश्विन ने कहा, ''एक या दो साल पहले हमारे लिए स्लिप क्षेत्र में कैच पकड़ना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इस मामले में जायसवाल ने काफी सुधार किया है। दिलीप ने उनके साथ काफी मेहनत की है। जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।''

उन्होंने कहा, ''वह स्लिप के साथ-साथ बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षण करने में भी शानदार है। दूसरी स्लिप के लिए लोकेश राहुल शानदार विकल्प है लेकिन अब जायसवाल ने उसकी जगह ले ली है। मेरे मुताबिक दोनों ने काफी कड़ी मेहनत की है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें