Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN rishabh pant seen praying to his bat gloves and helmet during india vs bangladesh 1st test

पहले मैच में ऋषभ पंत ने अपने बैट-हेलमेट और ग्लव्स की पूजा की, तस्वीर देख फैंस हुए इमोशनल

  • भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बैट, ग्लव्स और हेलमेट के आगे प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस भी पंत का ये रूप देखकर इमोशनल हो गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 05:02 PM
share Share

भारतीय टीम के लिए लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलने वाले ऋषभ पंत ने दमदार वापसी की है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया। पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों से उबरने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे। यह उनके टेस्ट करियर का छठ शतक है। मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत का मैदान पर उतरने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बैट और ग्लव्स को आगे रख हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए नजर आए।

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले पंत ने ड्रेसिंग रूम के बाहर अपने ग्लव्स, बैट और हेलमेट को टेबल पर रखा था और कुछ देर के लिए हाथ जोड़कर उसके आगे प्रार्थना की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पंत की इस तस्वीर पर फैंस काफी इमोशनल दिखे।

इसके बाद पंत शतक लगाने के बाद भी काफी इमोशनल दिखे। उन्होंने छठा टेस्ट शतक पूरा होने के बाद आंखें बंद करके ऊपर देखते हुए हवा में बल्ला लहराया। शायद वह ईश्वर को क्रिकेट के मैदान पर वापसी या उस हादसे के बाद एक तरह से पुनर्जन्म के लिये धन्यवाद दे रहे थे। गिल दूर से उन्हें देखते रहे और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी से तुलना पर ऋषभ पंत का उमड़ा प्यार, मैच के बाद माही को किया याद

पंत और शुभमन गिल (नाबाद 119) की शतकीय पारियों से भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का असंभव जैसा लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई, जिससे भारत ने इस मैच को 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें