Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Pitch Report Rajiv Gandhi International Stadium Hyderabad Records Highest Score and Toss Prediction

IND vs BAN Pitch Report: हैदराबाद की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

  • IND vs BAN Pitch Report- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस आधे घंटे पहले होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Oct 2024 11:51 AM
share Share

IND vs BAN Pitch Report- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी शनिवार 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। IND vs BAN मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे मैदान पर उतरेंगे। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। शुक्रवार को हैदराबाद में हुई बारिश ने फैंस की थोड़ी टेंशन भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें:हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये पूर्व खिलाड़ी बना कप्तान

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पिच रिपोर्ट

हैदराबाद का यह मैदान रनों के अंबार के लिए मशहूर है। 2022 से अब तक इस मैदान पर 14 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 13 आईपीएल और 1 T20I में शामिल है। इन 14 मैचों में पहली पारी का औसत कुल 188 रहा है, जो जीत में 199 तक बढ़ जाता है। यहां 7 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने तो इतने ही मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। हालांकि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट में दोनों कप्तान मौसम को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने के बाद क्या करना है इसका फैसला करेंगे। उम्मीद है दोनों टीमें इस मैदान पर पहले बैटिंग करना चाहेगी।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम T20I रिकॉर्ड

मैच- 3

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2 (66.67%)

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 1 (33.33%)

हाईएस्ट स्कोर- 278

हाईएस्ट रन रेच- 136

पहले बैटिंग करते हुए औसतन स्कोर- 207

ये भी पढ़ें:WT20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत? समझें

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश वेदर रिपोर्ट-

हैदराबाद में कल हुई बारिश ने भले ही फैंस की धड़कने बढ़ा दी हो, मगर आज यानी 12 अक्टूबर को मैच टाइमिंग पर बारिश होने की संभावना नहीं है। मैच से पहले कुछ जगह पर हल्की बूंदा-बांदी होने के चांसेस है, मगर मैच पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें