Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN KL rahul completes 8000 international runs during India vs Bangladesh 1st Test

केएल राहुल ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 17वें भारतीय बने

  • केएल राहुल भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा। केएल राहुल ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 8 हजार रनों का आंकड़ा छुआ।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 10:51 PM
share Share

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार को 8 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की। चेन्नई में खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी में राहुल ने 19 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए। पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी और मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, इसके बाद उन्होंने 50 टेस्ट मैच और 86 पारियां खेलकर 2885 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 77 मैचों की 72 पारियों में 87.56 की स्ट्राइक रेट से 2851 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 72 मैचों में 2265 रन बनाए। राहुल ने सुरेश रैना को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा। रैना ने 322 मैचों में 7988 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 158 रन बना लिये थे। बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य 357 रन पीछे है जबकि भारत को जीत के लिये अब छह विकेट की दरकार है।

ये भी पढ़ें:गिल ने स्पिनरों के खिलाफ बनाया था तगड़ा प्लान, सीरीज से पहले की थी तैयारी

भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गई थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिए 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें