Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shubman Gill after scoring century against Bangladesh says I practic before the series and had certain plans for spinner

शुभमन गिल ने स्पिनरों के खिलाफ बनाया था तगड़ा प्लान, शतक बनाने में इस वजह से हुए कामयाब

  • शुभमन गिल ने कहा है कि उन्होंने पहले टेस्ट में स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके आगे बढ़कर खेलने की रणनीति अपनाई, जिसमें वह सफल रहे। शुभमन गिल नाबाद 119 रन बनाकर लौटे। पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे।

Himanshu Singh भाषाSat, 21 Sep 2024 08:51 PM
share Share

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के स्पिनरों को खेलने के लिए कदमों का इस्तेमाल करने की पुरानी शैली अपनाई और भारत के इस बल्लेबाज ने कहा कि यह उनकी धीमी गति के गेंदबाजों से निपटने की रणनीति का हिस्सा था। गिल ने नाबाद 119 रन बनाए, जिससे भारत ने शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर समाप्त घोषित करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश के सामने 515 रन का असंभव लक्ष्य रखा।

गिल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''इससे पहले जब मैं अभ्यास करता था तो विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके आगे बढ़कर खेलता था। यही रणनीति मैंने यहां अपनाई ही क्योंकि इस तरह के विकेट पर स्पिनर के लिए लय हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि गेंद कभी कभार ही टर्न ले रही थी।''

गिल ने अपने इस रणनीति का नमूना ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के खिलाफ अपनाया जब उन्होंने आगे बढ़कर छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने शाकिब अल हसन के खिलाफ भी ऐसा किया।

इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह युवावस्था से ही स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करने का अभ्यास करते थे और समय बढ़ने के साथ वह अपने कौशल को निखारते रहे। उन्होंने कहा, ''जब मैं काफी युवा था तब से मैं इसका अभ्यास करता रहा हूं। मेरा कद लंबा है और इसलिए मेरे लिए कदमों का इस्तेमाल करना आसान होता है। पहले मैं लंबे शॉट नहीं लगा पाता था लेकिन समय के साथ ऐसा करना भी सीख गया।''

ये भी पढ़ें:रहीम बने बांग्लादेश के नंबर-1 वन बैटर, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

गिल ने कहा, ''निश्चित तौर पर किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ रन बनाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और मैं अब इस पर काम कर रहा हूं। इसलिए यहां रन बनाने से काफी संतुष्टि मिली। इस सीरीज से पहले मैंने काफी अभ्यास किया था।''

गिल ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ भी दो शतक जमाए थे और उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला था। उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से मेरा काफी आत्मविश्वास बढ़ा था। यहां पहली पारी में जल्द आउट होना काफी निराशाजनक था। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं दूसरी पारी में क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने में सफल रहा।''

ये भी पढ़ें:गिल-पंत ने लगाया शतक, महान सचिन तेंदुलकर ने युवाओं की तारीफ में क्या कहा; जानिए

गिल ने शतक बनाने वाले एक अन्य बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी जमकर प्रशंसा की जो 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मैंने उसके साथ मैदान में और मैदान के बाहर काफी समय बिताया। उसने वापसी पर शतक बनाया जिससे मैं काफी खुश हूं। मैंने देखा है की चोट से उबरने के बाद उसने कितनी कड़ी मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह भी अच्छा महसूस कर रहा होगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें