Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN Jasprit Bumrah Ravindra Jadeja praises r ashwin call him Anna for a reason bcci share video

'अन्ना फॉर ए रीजन', जसप्रीत बुमराह- रविंद्र जडेजा ने अश्विन की खींची टांग, स्पिनर ने कहा- तंग कर रहे हैं मुझे

  • बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा अश्विन की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें नया नाम दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अन्ना फॉर ए रीजन कहा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 04:09 PM
share Share

भारत और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए मंगलवार को कानपुर पहुंचीं। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज सहित अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा चेन्नई मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे अश्विन की टांग खींचते हुए मौज मस्ती कर रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने वाले अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट हॉल भी लिया। चेन्नई से कानपुर फ्लाइट के दौरान अश्विन के पास रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बैठे थे। इस दौरान एमएस धोनी के लिए यूज होने वाले मीम्स पर इन दोनों खिलाड़ियों ने अश्विन का नाम जोड़ा। बुमराह ने फ्लाइट में अश्विन को 'अन्ना फार ए रीजन' कहा। इसको फैंस धोनी के थाला फॉर ए रीजन से जोड़ रहे हैं। अश्विन के बगल में बैठे जडेजा ने भी बुमराह की लाइन दोहरायी।

अश्विन ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मुझे तंग कर रहे हैं। बुमराह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनके ये शब्द अश्विन के प्रदर्शन की प्रशंसा के लिए थे। अश्विन ने चेन्नई में पहली पारी में 113 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दूसरी पारी में 6 विकेट भी हासिल किए। भारतीय टीम के सदस्य टुकड़ियों में कानपुर पहुंचे। सबसे पहले चकेरी हवाई अड्डे से भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली बाहर निकले, जबकि कुछ देर बाद शुभमन गिल,रोहित शर्मा को औद्योगिक नगरी में आगमन हुआ। बाद में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कानपुर पहुंच गए।

 

ये भी पढ़ें:कमिंस ने दो महीने पहले ही शुरू की BGT की तैयारी, लंबे समय बाद में नेट्स में दिखे

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में अपनी रैंकिंग को मजबूत करने का कानपुर में भरपूर मौका होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें