ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दो महीने पहले ही शुरू की BGT की तैयारी, लंबे समय बाद में नेट्स में आए नजर
- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस लंबे समय बाद वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने बुधवार को नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू की। कमिंस टी20 विश्व कप और मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के बाद ब्रेक पर थे।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर की है। कमिंस टी20 विश्व कप 2024 और मेजर लीग क्रिकेट में भाग लेने के बाद राष्ट्रीय टीम से ब्रेक पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर, पैट कमिंस इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश में होगा। पांच मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट के साथ शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वह एक बड़े समर के लिए तैयार हो रहे हैं और वह नेट्स पर वापस आकर खुश हैं। कमिंस ने लिखा, "एक बड़े समर के लिए तैयार हो रहा हूं। प्री-सीजन ब्रेक के बाद पहली कुछ बॉल्स। चलो चलें!"
इससे पहले पैट कमिंस ने पंत के आक्रामक रवैये की तुलना अपने साथियों ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श से की। कमिंस ने कहा, ''हर टीम में एक या दो ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो मैच का रुख बदल सकते हैं। आप जानते हैं, हमारे पास ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों के साथ वे आक्रामक होने जा रहे हैं। अगर आप थोड़ा भी चूकते हैं तो वे इसके लिए तैयार रहेंगे।''
ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 और 2020-21 में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाने वाले 26 वर्षीय पंत ने दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टेस्ट क्रिेकेट में शानदार वापसी करते हुए पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा। कमिंस ने 'स्टार स्पोर्ट्स' पर कहा, ''वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका पिछली कुछ श्रृंखलाओं में बहुत बड़ा प्रभाव रहा है और हमें उसे शांत रखने की कोशिश करनी होगी।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।