Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs BAN india Assistant Coach Abhishek Nayar and gautam gambhir wants to give more chance to kl rahul

केएल राहुल को लेकर गौतम गंभीर और अभिषेक नायर की क्या है प्लानिंग, सहायक कोच ने जताया भरोसा

  • टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा है कि केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छी लय में नजर आए थे और अगले मैचों में भी वह भारत के लिए अच्छा करते हुए दिखेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 07:10 PM
share Share
Follow Us on

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से कानपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत के सीनियर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। दूसरे मैच में रोहित और कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी। वहीं टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर से जब केएल राहुल के फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें यकीन है कि आगे चलकर वह अच्छा करेंगे।

केएल राहुल काफी समय से टीम में हैं लेकिन वह टेस्ट टीम में अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अभी तक 51 टेस्ट मैच में 34.12 की औसत से 2901 रन बनाए हैं।

केएल राहुल की फार्म के बारे में उन्होने कहा “ के एल राहुल एक शानदार बल्लेबाज है। जब आप भारत के लिए खेल रहे होते हैं, तो आपको प्रेरणा की आवश्यकता नहीं होती है। कभी-कभी यह सिर्फ दिशा होती है और मुझे लगता है कि केएल ने पिछले कुछ दिनों में उनके साथ थोड़ा समय बिताया है। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में जब वह वहां थे तो उन्होंने भारत के लिए जबरदस्त पारियां खेलीं।

ये भी पढ़ें:शाकिब को लग रहा है बांग्लादेश लौटने में डर, बोले- मैं वहां से निकल पाऊंगा या…

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, वह संतोषजनक है। चेन्नई में दूसरी पारी में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे मुझे पूरा यकीन है कि आगे चलकर आप उनसे अपेक्षाएं और प्रदर्शन देखेंगे। गौतम और मैं जिस तरह का संयोजन चाहते हैं, उम्मीद है कि हम उसमें राहुल से भी अच्छा प्रदर्शन करवाने में सफल रहेंगे।''

 

ये भी पढ़ें:'कोहली ने RCB में नहीं आने दिया', पंत ने फेक न्यूज फैलाने वालों को दी वॉर्निंग

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने इस मैच के लिए दो पिच तैयार की हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर दोनों पिच का निरीक्षण किया। मैच के पहले दिन बारिश की भविष्यवाणी भी की गई है। भारत चेन्नई में पिछले टेस्ट मैच में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेला था। अगर भारत यहां तीन स्पिनर के साथ खेलता है तो फिर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें