शाकिब अल हसन को लग रहा है बांग्लादेश लौटने में डर, बोले- मैं वहां से निकल पाऊंगा या नहीं? यह एक…
- शाकिब अल हसन को बांग्लादेश लौटने में डर लग रहा है, क्योंकि वहां तख्ता पलट हो चुका है। वे शेख हसीना की पार्टी के सासंद थे। यही कारण है कि उनको भारत में रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ी है। वे अमेरिका जा सकते हैं।
बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एकाएक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने तत्काल प्रभाव से रिटायरमेंट ले लिया है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी मैच कानपुर में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि, वह चाहते हैं कि अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने आयोजित होने वाले टेस्ट मैच के साथ इस फॉर्मेट से विदाई लें, लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती। शाकिब को बांग्लादेश जाने में डर लग रहा है और यही कारण है कि उन्होंने रिटायरमेंट लेने का फैसला भारत में किया है।
दरअसल, कानपुर टेस्ट मैच से पहले उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेला जाने वाला टेस्ट उनका आखिरी रेड बॉल मैच होगा। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वर्तमान परिस्थितियों के कारण बांग्लादेश में वह नहीं खेल पाए तो यहां (कानपुर) के ग्रीन पार्क में भारत के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट ही उनके करियरा का आखिरी टेस्ट मैच होगा। साकिब ने ये भी कहा कि वह विश्व कप में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में वे भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आपको नजर नहीं आएंगे।
क्या है शाकिब का डर?
आपको बता दें, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सांसद रहे हैं। हसीना को वहां से अपदस्थ करके एक कार्यवाहक सरकार बनी है। कार्यवाहक सरकार ने शाकिब के विरुद्ध भी कई केस दर्ज किए हैं। इनमें हत्या का मामला भी शामिल है। ऐसे में उन्हें डर है कि बांग्लादेश पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार ना कर लिया जाए। इसी वजह से शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है कि वे इस बात की गारंटी दें कि उनको बांग्लादेश में खेलने में कोई समस्या नहीं होगी।
शाकिब ने कानपुर में कहा, "अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मुझे वहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेश जाने का सेफ पैसेज देती है तो मैं वहां खेलूंगा, क्योंकि वहां की स्थितियां अलग हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर वहां जाना मुश्किल है। बांग्लादेशी नागरिक होने के कारण भारत से वहां जाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मेरी समस्या ये है कि क्या मैं वहां पहुंचकर बाहर निकल पाऊंगा या नहीं। जो मैं अपने परिवार और दोस्तों से बांग्लादेश की परिस्थितियों के बारे में सुन रहा हूं, उससे मैं थोड़ा सशंकित हूं।"
अगर बीसीबी इस बात की गारंटी नहीं दे पाती है कि उनको कोई समस्या होगी तो शाकिब अल हसन बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ विदाई ले सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच कानपुर टेस्ट होगा, जो 27 सितंबर से खेला जाना है। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से उनको उचित जवाब नहीं मिलता है तो शाकिब अल हसन अमेरिका जा सकते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी अमेरिकन सिटीजन है। ऐसे में शाकिब भारत से सीधे अमेरिका जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।