पहली टेस्ट जीत पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने किया रिएक्ट, भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करके ये लिखा
- भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के बाद खिलाड़ियों की प्रशंसा की है। गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टेस्ट टीम की ये पहली जीत है।
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय टेस्ट टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से मात दी। गौतम गंभीर की बतौर भारतीय टेस्ट टीम हेड कोच ये पहले जीत है। गौतम गंभीर ने जीत के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की तस्वीर शेयर करते हुए इसे शानदार शुरुआत बताया है।
बतौर मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत शानदार हुई थी। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था लेकिन वनडे सीरीज में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गौतम गंभीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ''शानदार शुरुआत, अच्छा किया लड़को'' जीत के लिए 515 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शंतो ने सबसे ज्यादा 82 रन का योगदान दिया।
बांग्लादेश की टीम चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए 234 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिए। उन्हें रविंद्र जडेजा का शानदार साथ मिला जिन्होंने 58 रन देकर तीन विकेट चटाए। कप्तान नजमुल हसन शंटो ने बांग्लादेश के लिए 127 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिला। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हुआ था। भारतीय टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप की चैम्पियन बनीं थी। द्रविड़ अब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का मार्गदर्शन करेंगे। बल्लेबाजी कोच राठौड़ और गेंदबाजी को महाम्ब्रे की जगह क्रमश: अभिषेक नायर (सहायक कोच) और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल ने ले ली है। नीदरलैंड के पूर्व हरफमौला रियान टेन डोएशे भी टीम के साथ सहायक कोच के तौर पर जुड़े हैं। रोहित भारतीय टीम में गंभीर के साथ खेल चुके हैं। वह और नायर घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक मुंबई के लिए एक साथ खेले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।