Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ind vs ban 2nd t20 Delhi Arun jaitley stadium pitch report india vs bangladesh t20 match weather forecast

Delhi Pitch Report: क्या देश की राजधानी में आज होगी चौके-छक्कों की बारिश और कैसा रहेगा मौसम? जानिए

  • Ind vs Ban 2nd T20 Delhi Pitch Report: क्या देश की राजधानी में आज चौके-छक्कों की बारिश होने की संभावना है? दिल्ली में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 11:04 AM
share Share

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच आज दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब दोनों टीमें आखिरी बार इस मैदान पर भिड़ी थीं तो उस मैच में बांग्लादेश को जीत मिली थी। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने यहां तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। बांग्लादेश के अलावा यहां टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने भी हराया है। ऐसे में देश की राजधानी का ये स्टेडियम भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में रास नहीं आया है, लेकिन आप दूसरे टी20 मैच से पहले जान लीजिए कि इसकी पिच रिपोर्ट क्या कहती है।

वैसे तो दिल्ली के मैदान पर खूब चौके-छक्के लगते हैं, लेकिन पिच रिपोर्ट कुछ और ही कहानी बयां करती है। यहां टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (मेंस और वुमेंस) में पहली पारी का औसत स्कोर 140 से कम है। इससे कहा जा सकता है कि हाई स्कोर मैच शायद ही देखने को मिले। आईपीएल में पहली पारी का औसत 170 के करीब है। हालांकि, अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर बड़ा स्कोर बना सकती है, लेकिन आंकड़े ये भी गवाही दे रहे हैं कि यहां पहली पारी में बल्लेबाजी करना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि 13 में से सिर्फ 4 मैचों में ही पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतकर यहां दोनों कप्तान रन चेज चुनेंगे।

ये भी पढ़ें:लाबुशेन ने अंपायर के पीछे लगाया फील्डर, मीडियम पेसर बनकर फेंके बाउंसर पर बाउंसर

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बाउंड्री थोड़ी सी छोटी है और पिच भी यहां टी20 क्रिकेट में एकदम सपाट मिलेगी तो यहां रन बनने के चांस हैं। हालांकि, ओस एक फैक्टर होगी, जहां दूसरी पारी में गेंदबाजी करना कठिन होगा। आईपीएल 2024 में यहां पिछली 10 पारियों में से 8 बार स्कोर 200 के पार रहा है। ऐसे में चौके-छक्कों की बारिश यहां देखने को मिलेगी, लेकिन आसमानी बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। एक्यूवेदर के मुताबिक, दिल्ली में आज गर्मी रहेगी। 35 डिग्री तक तापमान जाएगा और रात में 23 डिग्री तक घट सकता है। बारिश की संभावना एक प्रतिशत भी मैच के टाइम पर नहीं है।

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

मैच खेले गए - 13

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत - 4 मैच

रन चेज करते हुए जीत - 9 मैच

पहली पारी का औसत स्कोर - 137.5

तेज गेंदबाजों को विकेट - 60 (52.63 फीसदी)

स्पिनरों को विकेट - 54 (47.37 फीसदी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें