कप्तान मार्नस लाबुशेन ने अंपायर के पीछे लगा दिया फील्डर, मीडियम पेसर बनकर फेंके बाउंसर पर बाउंसर
- कप्तान मार्नस लाबुशेन ने शेफील्ड शील्ड के मैच में अंपायर के ठीक पीछे एक फील्डर लगा दिया। वह खुद ही मीडियम पेस बॉलिंग कर रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बाउंसर पर बाउंसर फेंक रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी शेफील्ड शील्ड में मार्नस लाबुशेन भी कप्तानी करते हैं। वे क्वींसलैंड की टीम के कप्तान हैं और इस टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे अपनी कप्तानी में कुछ अजीब हरकतें करते नजर आए। मार्नस लाबुशेन वैसे तो अपने अजीब बैटिंग स्टांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शेफील्ड शील्ड में वे कप्तानी में अजीब सी फील्डिंग सेट करते नजर आए। आपने प्रोफेशनल क्रिकेट में शायद ही देखा हो कि अंपायर के ठीक पीछे कोई फील्डर लगा हो, लेकिन मार्नस ने ऐसा किया। हालांकि, उनके लिए ये कदम सही साबित नहीं हुआ।
दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम क्वींसलैंड के खिलाफ दमदार स्थिति में थी। ऐसे में मार्नस लाबुशेन गेंदबाजी के लिए आए, जो आमतौर पर गेंदबाजी ज्यादा करते नहीं हैं और करते भी हैं तो स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन इस मुकाबले में वे मीडियम पेसर बन गए और बाउंसर पर बाउंसर फेंकने लगे। इसका वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मार्नस लाबुशेन अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक फील्डर को अपने पास बुलाते हैं और जहां से वे रनअप ले रहे हैं, वहीं पर उसे अंपायर के ठीक पीछे खड़ा कर देते हैं, लेकिन अंपायर के कहने पर फील्डर को थोड़ा सा खिसकाया जाता है।
इस मुकाबले में मार्नस लाबुशेन ने अब तक 6 ओवर फेंके हैं, जिनमें से तीन ओवर में बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना पाए, जबकि एक विकेट भी उनको मिला। वहीं, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान सैम व्हाइटमैन 102 रन बना चुके हैं। 122 रनों की पारी जोस इंग्लिस ने खेली। इंग्लिस और व्हाइटमैन के खिलाफ ही वे गेंदबाजी करने के लिए आए थे। हालांकि, विकेट उनको अपने दूसरे स्पेल में मिला, जब उन्होंने कैमरोन गैनन को पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया। मार्नस लाबुशेन टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 विकेट निकाल चुके हैं, लेकिन बहुत कम बार वे गेंदबाजी के लिए आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।