Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Virat kohli practice for off stump line ball ahead of india vs australia 4th test

विराट कोहली ने लंबी पारी खेलने का बनाया है मन, ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर कर रहे जमकर अभ्यास

  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आसानी से विकेट गंवाते हुए नजर आए हैं। हालांकि मेलबर्न में होने वाले मैच से पहले उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काम किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज दमदार शतक लगाकर किया था। पर्थ में खेले गए पहले मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद से दो मैचों में कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। कोहली लंबे समय से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर मुश्किल में दिखते हैं और गेंदबाज उनके खिलाफ इसी रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं और ज्यादातर समय सफल भी हो जाते हैं।

विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर कई बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। बैटिंग के शुरुआती समय के दौरान वह चौथे और पांचवें स्टंप्स की गेंदों को खेलने के लिए जाते हैं और वहां पर स्लिप या विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी कोहली कई पारियों में अपनी इसी गलती को दोहराते हुए नजर आए हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ दिन से जमकर पसीना बहा रहे हैं। बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अभ्यास करते हुए दिखे। इस दौरान हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें गेंदबाजी करते हुए नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पर्थ में खेले गए मैच में दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि पहली पारी में वह चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन में जाती गेंद खेलने के चक्कर में आउट हुए। वहीं एडिलेड में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला दे मारा और कैच आउट हो गए।

ये भी पढ़ें:तीन रन बनाते ही बाबर रचेंगे इतिहास, पाक के लिए ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बैटर

हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, ''मेरा मतलब है कि आप सैकड़ों अलग-अलग क्षेत्रों की सूची बना सकते हैं, जहां विराट कोहली ने बल्लेबाजी की होगी। लेकिन मेलबर्न में उसे बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट मिलेगा। उन्हें बस इतना करना है कि क्रीज पर बने रहने का तरीका खोजना है। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने से बचना होगा और मेरा सुझाव है कि, वह थोड़ा और गेंद की लाइन में आएं और सीधे शॉट खेलने का प्रयास करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें