विराट कोहली ने लंबी पारी खेलने का बनाया है मन, ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर कर रहे जमकर अभ्यास
- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर आसानी से विकेट गंवाते हुए नजर आए हैं। हालांकि मेलबर्न में होने वाले मैच से पहले उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काम किया है।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज दमदार शतक लगाकर किया था। पर्थ में खेले गए पहले मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि उसके बाद से दो मैचों में कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। कोहली लंबे समय से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर मुश्किल में दिखते हैं और गेंदबाज उनके खिलाफ इसी रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखते हैं और ज्यादातर समय सफल भी हो जाते हैं।
विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर कई बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। बैटिंग के शुरुआती समय के दौरान वह चौथे और पांचवें स्टंप्स की गेंदों को खेलने के लिए जाते हैं और वहां पर स्लिप या विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी कोहली कई पारियों में अपनी इसी गलती को दोहराते हुए नजर आए हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले चौथे मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी पिछले कुछ दिन से जमकर पसीना बहा रहे हैं। बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर अभ्यास करते हुए दिखे। इस दौरान हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा उन्हें गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पर्थ में खेले गए मैच में दूसरी पारी में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि पहली पारी में वह चौथे-पांचवें स्टंप की लाइन में जाती गेंद खेलने के चक्कर में आउट हुए। वहीं एडिलेड में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर बल्ला दे मारा और कैच आउट हो गए।
हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स से कहा था, ''मेरा मतलब है कि आप सैकड़ों अलग-अलग क्षेत्रों की सूची बना सकते हैं, जहां विराट कोहली ने बल्लेबाजी की होगी। लेकिन मेलबर्न में उसे बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट मिलेगा। उन्हें बस इतना करना है कि क्रीज पर बने रहने का तरीका खोजना है। ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने से बचना होगा और मेरा सुझाव है कि, वह थोड़ा और गेंद की लाइन में आएं और सीधे शॉट खेलने का प्रयास करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।