Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar azam need 3 runs to become the first Pakistan batter to score 4000 Test runs 5000 ODI and 2000 T20I runs

तीन रन बनाते ही बाबर आजम रचेंगे इतिहास, पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले बनेंगे पहले बैटर

  • बाबर आजम टेस्ट में 4000 रन पूरा करने के काफी करीब हैं। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन रन बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 40000, वनडे में 5000 और टी20 में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 05:11 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले एक साल से अपने खराब फॉर्म और कप्तानी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। पाकिस्तान की टेस्ट टीम से उनको ड्रॉप भी कर दिया गया था। हालांकि पिछले कुछ मैचों में बाबर आजम एक बार फिर से लय में नजर आए हैं और लगातार दो पारियों में अर्धशतक लगाया है। बाबर आजम ने अपने नौ साल के करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी बाबर के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

बाबर टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के करीब हैं। उन्होंने 128 टी20 में 4223 रन बनाए हैं। रोहित संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में बाबर के पास उनका रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने वनडे में 5957 रन बनाए हैं। बाबर ने 55 टेस्ट मैचों में 3997 रन बनाए हैं। वह टेस्ट में 4000 रन पूरे करने से सिर्फ तीन रन दूर हैं और यह उपलब्धि हासिल करते ही वह इतिहास रच देंगे।

बाबर आजम 4000 टेस्ट, 5000 से अधिक वनडे रन और 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें ये कारनामा करने के लिए सिर्फ तीन रन चाहिए।

ये भी पढ़ें:भारतीय बल्लेबाजों को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान; कोहली-रोहित, गिल को लगा झटका

बाबर ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। इसके एक साल बाद उन्होंने टी20 और टेस्ट में पदार्पण किया। बाबर 2019/20 में पाकिस्तान के सभी प्रारूपों के कप्तान बने, लेकिन उनका कार्यकाल लंबे समय तक नहीं चला। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम 2023 वनडे विश्व कप में दूसरे दौर तक नहीं पहुंच सकी। टूर्नामेंट के बाद वह कप्तानी से हट गए। हालांकि टी20 विश्व कप 2024 से पहले वह टी20 टीम के फिर कप्तान बने लेकिन पाकिस्तान की टीम यहां भी अच्छा नहीं कर सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें