Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs IND head to head record in Test australia upper hand in home condition team india aim for hattrick

2018 में टूटा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड, जानिए आंकड़ों में भारत से कितना आगे है मेजबान

  • भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पिछली दो सीरीज में रौंदा है। इस बार भारत के पास हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल नौ टेस्ट जीते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार (22 नवंबर) से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराया लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया , इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। लेकिन पिछले कुछ सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम ने पहली बार 1947 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसके बाद पहली बार 2018-19 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 45 में जीत हासिल की है, जबकि भारत ने 32 मुकाबलों में बाजी मारी है।

ये भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह की टीम में किसे मिलेगा मौका, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारतीय टीम ज्यादा टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। भारत ने पहली बार मेलबर्न में 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी। भारत ने दो मैच जीते थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में कुल 52 मुकाबले हुए हैं, इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं, जबकि भारतीय टीम ने नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है। 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने पिछली दो दौरों पर 4 मुकाबले जीते हैं।

टीमें :

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर ।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें