सिडनी में दूसरे दिन 15 विकेट गिरे तो सुनील गावस्कर भड़के, कहा- इतनी घास थी कि गाय चर सकती थी
- सुनील गावस्कर सिडनी में खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन 15 विकेट गिरने से हैरान हैं। उनका मानना है कि ये टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच नहीं है।

भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने सिडनी में खेले जा रहे मैच की विकेट को लेकर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने भारतीय पिचों की आलोचना करने वाले को जमकर लताड़ा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे, जिस वजह से सुनील गावस्कर ने पिच को लेकर कड़े सवाल पूछे हैं। गावस्कर का मानना है कि अगर ऐसा भारतीय पिचों पर हुआ होता तो सब पीछे पड़ जाते। उनके मुताबिक तीसरे दिन तक मैच का रिजल्ट भी आ सकता है।
एबीसी स्पोर्ट पर गावस्कर ने कहा, “पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश क्रिकेटर हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में बात करते रहते हैं। हम रोने वालों में से नहीं हैं। हम शिकायत करने वाले नहीं हैं। आप हमें कभी शिकायत करते नहीं देखेंगे। लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट गए होते तो नरक जैसी स्थिति होगी।”
उन्होंने आगे कहा, ''ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा था कि उन्होंने इतनी घास पहले कभी नहीं देखी। क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है?" हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं, तो हम कड़ी मेहनत करते हैं। विदेशों में घरेलू टीमों को हराना बहुत मुश्किल है। मैंने कहा था कि जब हमने कल पिच देखा था तो वहां गाय जाकर चर सकती थी। ये टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच नहीं है, क्योंकि आप चाहते हैं कि मैच चौथे और पांचवें दिन तक चले। अगर बारिश नहीं होती तो हम यहां चौथा दिन नहीं देखेंगे।''
भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये उसे सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है । अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जायेंगी ।