Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus sunil Gavaskar advice team india player to not sit in hotel instead of that do practice in remaining time

होटल के कमरे में मत बैठो...दूसरा टेस्ट हारने पर सुनील गावस्कर के बदले तेवर, टीम को दी ऐसी सलाह

  • सुनील गावस्कर का मानना है कि एडिलेड टेस्ट तीसरे दिन ही खत्म हो गया है, ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बचे हुए दो दिन प्रैक्टिस करना चाहिए, क्योंकि खिलाड़ी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 03:04 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम गुलाबी गेंद से एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है। बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि होटल में आराम करने के बजाए एडिलेड टेस्ट के जल्दी खत्म होने के कारण बचे हुए दो दिनों को अभ्यास के लिए इस्तेमाल करे।

दिग्गज सुनील गावस्कर ने वैकल्पिक ट्रेनिंग सेशन के अभ्यास की आलोचना की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला गया दूसरा टेस्ट सिर्फ ढाई दिन में निपट गया। दोनों पारियों में भारतीय टीम 200 के अंदर ही सिमट गई। सुनील गावस्कर ने कहा, ''बाकी बची हुई सीरीज को तीन मैचों की सीरीज के नजरिए से देखो। भूल जाओ कि ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज थी। मैं इस भारतीय टीम को अगले कुछ दिन के लिए प्रैक्टिस करते हुए देखना चाहता हूं। ये बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने होटल के कमरे में या जहां भी जा रहे हैं, वहां बैठे नहीं रह सकते, क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं।"

ये भी पढ़ें:पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 'पंजा' मारकर हिलाई रिकॉर्ड बुक, कपिल देव छूट गए पीछे

उन्होंने आगे कहा, ''आपको पूरे दिन प्रैक्टिस नहीं करनी। आप सुबह या दोपहर में एक सेशन प्रैक्टिस कर सकते हैं, जो आपको सही समय लगे। लेकिन इन दिनों को खराब मत करिए। अगर टेस्ट मैच पांच दिन तक चलता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते। आपको लय में आने के लिए और अधिक समय निकालना होगा क्योंकि आप रन नहीं बना पाए हैं। आपके गेंदबाजों को लय नहीं मिल पाई है। कुछ और भी हैं जिन्हें क्रीज पर समय की जरूरत है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें