पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ 'पंजा' मारकर हिलाई रिकॉर्ड बुक, कपिल देव छूट गए पीछे; दूसरी बार किया ये कारनामा
Pat Cummins Fifer Records: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 'पंजा' खोला। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के खिलाफ एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने 'पंजा' मारा। तेज गेंदबाज कमिंस ने 14 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी (42), केएल राहुल (7), रोहित शर्मा (6), रविचंद्रन अश्विन (7) और हर्षित राणा (0) को आउट किया। कमिंस ने फाइफर लेकर रिकॉर्ड बुक हिला डाली है।
पैट कमिंस ने कपिल देव को पछाड़ा
कमिंस बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में अब 115 विकेट हो गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव को पछाड़ा है। कपिल ने 111 शिकार किए। वह अब छठे नंबर पर खिसक गए हैं। कमिंस से आगे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गैरी सोबर्स हैं, जिन्होंने क्रमश: 116 और 117 विकेट लिए। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान 187 विकेट के साथ लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड (138) दूसरे स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- एडिलेड में टीम इंडिया का फिर हुआ बंटाधार, भारी पड़ा ट्रैविस हेड का प्रहार; ऑस्ट्रेलिया ने BGT में की बराबरी
कमिंस ने लिया 13वां टेस्ट फाइफर
31 वर्षीय कमिंस के टेस्ट करियर का यह 13वां फाइफर है, जिसमें से नौ उन्होंने घरेलू धरती पर लिए। उन्होंने स्टुअर्ट मैकगिल और रे लिंडवॉल को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12-12 फाइफर चटकाए। कमिंस ने कप्तान के रूप में आठवां पांच विकेट हॉल लिया है। वह बतौर कप्तान सबसे अधिक फाइफर झटकने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में सिर्फ रिची (9) और इमरान (12) से पीछे हैं। कमिंस ने डे-नाइट टेस्ट में दूसरी बार फाइफर का कारनामा अंजाम दिया है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 64 टेस्ट मैचों में 279 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।