रोहित प्लेन में भूल गए थे अपना फोन, बाबर आजम ने की थी मदद; इमाम उल हक ने खोले राज
- इमाम उल हक ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान रोहित से जुड़ा एक किस्सा बताया है, जिसमें उन्होंने कहा कि रोहित कई जगह अपना फोन भूल गए थे, जिसके बाद बाबर ने उन्हें उसे लौटाया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। मैदान के अंदर और बाहर रोहित अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। उनके बयान पर काफी मीम्स भी बनते रहे हैं। वहीं रोहित को चीजें भूलने की भी समस्या है, जिसके कारण उन्हें कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने एक शो के दौरान रोहित से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, जहां पर वह लगातार अपनी चीजें भूल रहे थे और फिर बाबर आजम ने उनकी मदद की।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक ने एक पॉडकास्ट में रोहित का वनडे विश्व कप से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। इमाम उल हक ने कहा, ''आप उससे नहीं मिली हो, वह एक अलग स्तर का व्यक्तित्व है। वह भूल जाता है कि उसने अपने ग्लव्स और बैट को कहां रखा है। बाबर ने मुझे एक घटना के बारे में बताया। आपको याद होगा उस समय कप्तानों की एक मीटिंग हुई थी और ये लोग प्लेन में गए थे। उनसे नया आईफोन और एयरपॉड खरीदा था। बाबर ने बताया कि वह पहले अपना आईफोन भूल गया, फिर प्लेन में भी ऐसा हुआ और फिर कुछ-कुछ देर पर एयरपाड भी भूल जाता। फिर उसे अपना आप पर गुस्सा आता, कि मैं क्या कर रहा हूं, मैं चीजें भूल हा हूं। उसने दो बार फोन लिया और कहा, ''रोहित भाई, ये अपना फोन रख लें।''
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित की भूलने की आदत के बारे में बताया था, जिसके बाद रोहित की इस आदत के बारे में लोगों को पता चला। कोहली ने बताया कि रोहित अपना आईपैड, वॉलेट और फोन भूलते ही रहते हैं। इमाम उल हक पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए चैंपियंस कप में भाग ले रहे हैं। उन्होंने वहां पर सात मैचों में 255 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।