मन करे तो…क्या रोहित ये कठिन फैसला ले पाएंगे? गिल को देनी पड़ेगी 'कुर्बानी', पूर्व क्रिकेटर ने दी टेढ़ी सलाह
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को एक टेढ़ी सलाह दी है। हालांकि, कप्तान रोहित अगर उस सलाह को मानेंगे तो शुभमन गिल को कुर्बानी देनी पड़ेगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में नंबर-6 पर खेल रहे हैं। उन्होंने केएल राहुल के लिए अपना ओपनिंग स्लॉट कुर्बान किया है। रोहित अभी तक दो टेस्ट में 3, 6 और 10 रन ही बना सके हैं। वह पर्थ में बच्चे के जन्मे के कारण नहीं खेले थे। वहीं, तीसरे नंबर पर उतर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित को एक टेढ़ी सलाह दी है। हालांकि, रोहित अगर उस सलाह मानेंगे तो कठिन फैसला लेना होगा और गिल को कुर्बानी देनी पड़ेगी। चोपड़ा ने कहा कि रोहित नंबर-6 की जगह नंबर-3 पर खेलेंगे तो कोई हर्ज नहीं।
बीजीटी का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। यह बॉक्सिंग डे टेस्ट है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दरअसल, आकाश से एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या शुभमन को ड्रॉप करके सरफराज खान को मौका देना चाहिए? उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर जवाब में कहा, ''इसमें से कुछ नहीं होना वाला। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा होना भी नहीं चाहिए। मैं सरफराज के साथ थोड़ी सहानुभूति जरूर रखता हूं कि उन्हें पर्थ में खिलाया जा सकता था। बिना ट्रायल के ही उन्हें साइड कर दिया कि वह ऑस्ट्रेलिया में नहीं चल सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि अब उन्हें मौका मिलने वाला है।''
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''शुभमन गिल की 16 पारियों हो गई हैं। उन्होंने एशिया के बाहर काफी से समय से 40 ज्यादा का स्कोर नहीं बनाया। आप उनसे उम्मीदें बहुत लगाकर चल रहे हैं कि रन बनाएंगे। चीजें बदलेंगी। पर क्या टीम में बदलाव हो जाएगा। नहीं होगा। कप्तान रोहित को ड्रॉप करने का तो सवाल ही नहीं उठता। वैसे, रोहित के बैटिंग ऑर्डर में कोई तब्दीली नहीं आएगी। हालांकि, रोहित का अगर मन करे तो एक चीज सोच सकते हैं। वह तीन नंबर पर उतर सकते हैं और शुभमन गिल को नीचे भेज सकते हैं। ऐसा करने में कुछ हर्ज नहीं।''
रोहित शर्मा ने खुद स्वीकार किया कि हाल ही में उनका बल्लेबाजी फॉर्म औसत रहा है लेकिन वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। गाबा में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का ईमानदारी से आकलन करते हुए कहा, ''मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं। इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं। इसमें कोई कमी नहीं है , बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और यह जल्दी ही होगा।’’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।