Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमIND vs AUS Tim Paine on Gautam Gambhir says he is not a right fit for Indian team

पोंटिंग के बाद टिम पेन ने गौतम गंभीर पर निशाना साधा, कहा- वह तुनकमिजाज है, शास्त्री शानदार थे

  • टिम पेन ने कहा है कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर काफी तुनकमिजाज हैं, उनका मानना है कि अगर पर्थ में भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं करती है तो उनके लिए राह मुश्किल हो जाएगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 07:28 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा कि गौतम गंभीर की कोचिंग की शैली भारतीय टीम के लिए शायद अच्छी नहीं हो और अगर वे 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट में मजबूत शुरुआत करने में विफल रहते हैं तो आगे का लंबा सत्र उनके लिए मुश्किल हो सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार से सदमे से उबर रही गंभीर की कोचिंग वाली टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा जिसकी शुरुआत पर्थ टेस्ट से होगी।

पेन ने ‘एसईएन रेडियो’ पर कहा, ‘‘यहां उनकी पिछली दो सीरीज में मिली जीत में उनके कोच रवि शास्त्री थे जो शानदार थे। उन्होंने टीम के इर्द गिर्द शानदार माहौल बनाया था, खिलाड़ियों में ऊर्जा थी, वे जुनून के साथ खेले। उन्होंने उन्हें सपने दिखाए और हल्के-फुल्के आनंददायी तरीके से उन्हें प्रेरित किया।’’

उन्होंने कहा, ''अब भारत के पास नया कोच है जो काफी तुनकमिजाज हैं, वह हालांकि काफी प्रतिस्पर्धी हैं। कहने का मतलब यह नहीं है कि यह अच्छी बात नहीं है और कोचिंग का अच्छा तरीका नहीं है। बल्कि मेरी चिंता यह है कि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उपयुक्त नहीं है।''

ये भी पढ़ें:पंत की वापसी को शास्त्री ने बताया चमत्कार, शरीर की ऐसी हो गई थी हालत

पेन ने कहा, ''अगर आपका कोच एक साधारण सवाल पूछे जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले भड़क जाता है। और अगर पर्थ में भारत की अच्छी शुरूआत नहीं होती है तो गौतम गंभीर के लिए आगे का सफर मुश्किल हो सकता है।''

पेन की यह प्रतिक्रिया हाल में मीडिया से बातचीत के बाद आई है, जिसमें गंभीर ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर रिकी पोंटिंग की टिप्पणी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को भारतीय क्रिकेट के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है। पोंटिंग ने इसके बाद गंभीर को काफी चिड़चिड़े स्वभाव वाला व्यक्ति कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें