Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS R Ashwin Ravindra Jadeja When Team India Played Last Time Without this Legend Duo

अश्विन-जडेजा के बिना आखिरी बार कब खेला था भारत, पिछले 10 सालों में 5वीं बार हुआ ऐसा

  • पिछले 10 सालों में ऐसा 5वीं बार हुआ है जब भारत एक टेस्ट मैच बिना आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के खेला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा भारत ने चौथी बार किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 08:21 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान ने जैसे ही प्लेइंग XI का ऐलान किया तो हर कोई दंग रह गया है। दरअसल, पर्थ टेस्ट की प्लेइंग XI में तो फैंस को आर अश्विन का नाम दिखा और ना ही रविंद्र जडेजा का। इस टेस्ट में टीम इंडिया के एकमात्र स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर होंगे। ऐसे में फैंस के जहन में सवाल उठने लगा कि आखिरी बार कब भारत इस लीजेंड्री जोड़ी के बिना खेला था। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले 10 सालों में ऐसा 5वीं बार हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया में यह चौथी घटना है।

ये भी पढ़ें:LIVE: भारत की खराब शुरुआत, जायसवाल बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

जी हां, टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार भारत बिना अश्विन और जडेजा की जोड़ी के ऑस्ट्रेलिया में ही 2021 में खेला था। इस दौरान यह दोनों स्पिनर्स चोटिल थे।

वहीं पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड की बात करें तो यह मात्र 5वीं घटना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से पहले भारत 2014 में एडिलेड में, 2018 में पर्थ में और 2021 में ब्रिसबेन में अश्विन-जडेजा के बगैर खेला था। वहीं इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 जोहान्सबर्ग में भी भारत जडेजा-अश्विन के बिना खेला था।

पिछले 10 सालों में अश्विन-जडेजा के बिना कब-कब खेला भारत

v ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड (2014, हार)

v दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग (2018, जीता)

v ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (2018, हार)

v ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन (2021, जीता)

v ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (2024)*

ये भी पढ़ें:5-0 से जीतेगा AUS….बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दिग्गजों की भविष्यवाणी

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI की बात करें तो, दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। नीतिश राणा टीम में हरफनमौला की भूमिका निभाएंगे वहीं हर्षित राणा बतौर तेज गेंदबाज खेलेंगे। नीतिश को डेब्यू कैप विराट कोहली ने तो हर्षित को आर अश्विन ने सौंपी।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें