जसप्रीत बुमराह, सिराज के खिलाफ ट्रैविस हेड बना रहे ये मास्टर प्लान, अश्विन ने खोल दी पोल
- ट्रैविस हेड चौथे मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों के खिलाफ रणनीति बनाते हुए नजर आए हैं। अश्विन ने वीडियो देखकर भारत को आगाह कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जमकर रन बटोर रहे हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दो शतक भी लगा चुके हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है लेकिन ट्रैविस हेड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ निडर होकर खेलते हुए नजर आए हैं। इस बीच ट्रैविस हेड चोट लगने के बाद पूरी तरह फिट हो गए हैं और चौथा मैच खेलेंगे। मैच से पहले वह ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं, जिसे देखकर अश्विन ने भारतीय टीम को आगाह किया है।
हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने ट्रैविस हेड की जसप्रीत बुमराह और अन्य गेंदबाजों के खिलाफ रणनीति के बारे में बड़ा हिंट दिया है। अश्विन ने ट्रैविस हेड की बैटिंग प्रैक्टिस की एक वीडियो पर रिएक्य किया है, जिसमें अश्विन ने नोटिस किया है कि हेड अपने ऑफ स्टंप को बार-बार कवर कर रहे हैं और राउंड द विकेट से होने वाली गेंदबाजी के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। अश्विन ने लिखा, “हे भगवान! वह ऑफ स्टंप की ओर जा रहा है? क्या यह राउंड द स्टंप के खिलाफ रणनीति है?”
ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 409 रन बनाए हैं और वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आग उगल रहे ट्रेविस हेड के बल्ले का तोड़ अब तक टीम इंडिया नहीं खोज सकी है। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज की पहली पारी में मात्र 11 रन आउट होने वाले हेड ने अपने अगले तीन मैचों में 89 रन, 140 रन और 152 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।