Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus India have their nose ahead feels Former coach Ravi Shastri ahead of Boxing Day test

भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है...चौथे मैच को लेकर रवि शास्त्री ने AUS को चेताया

  • रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है, जिसका फायदा भारतीय टीम उठाएगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत को जीत का दावेदार बताते हुए कहा कि उसने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष क्रम की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया है। शास्त्री ने इसके साथ ही कहा कि तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह ने अकेले दम पर भारत को इस मुकाम पर पहुंचाया, जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज 1–1 से बराबरी पर है।

शास्त्री में न्यूज़.कॉम.एयू से कहा, ‘‘सीरीज अभी जिस मुकाम पर है उसमें मुझे लगता है कि भारत बढ़त पर है। कोई भी विदेशी टीम अगर पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेलने के बाद 1–1 से बराबरी पर हो तो वह इससे प्रेरणा ले सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले सीरीज बराबरी पर रहना भारत के लिए अच्छी स्थिति है। मेरा मानना है कि भारत अपना सीना चौड़ा करके मैदान पर उतर सकता है।’’

ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम जिसमें उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन शामिल हैं, बुमराह के सामने कमजोर नजर आया। यही वजह थी कि ऑस्ट्रेलिया को मैकस्वीनी को बाहर करके युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास को पदार्पण का मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ये भी पढ़ें:कोहली ने लंबी पारी खेलने का बनाया है प्लान, ऑफ स्टंप वाली गेंदों पर किया अभ्यास

शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे अभी ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम कमजोर नजर आ रहा है। भारत ने इसका फायदा उठाया है और वह आगे भी इसका फायदा उठाएगा। सीरीज अभी बराबरी पर है और उस व्यक्ति (बुमराह) ने एक तरह से अकेले दम पर भारत को इस स्थिति में पहुंचाया है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें