IND vs AUS Predicted playing XI : हाईवोल्टेज सीरीज के लिए हो जाइए तैयार, दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1-1 खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत शुक्रवार को पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से होगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। हालांकि पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं और ज्यादातर युवा खिलाड़ी नजर आएंगे। वहीं पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद नहीं रहेंगे। यहां हम आपको पर्थ टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्टार स्पिनर अश्विन एकमात्र स्पिनर के रूप में खेलने उतरेंगे, जबकि ऑलराउंडर नीतीश कुमार अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। वह भारतीय टीम में चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे। भारत के पास अंतिम-11 में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दो गेंदबाज हैं, तीसरे स्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और हर्षित राणा के बीच रेस है। अगर शुभमन गिल अंगूठे की चोट से रिकवर नहीं कर सके तो उनकी जगह देवदत्त पडिकल टीम में जगह बना सकते हैं। गिल के नाम 29 टेस्ट में पांच शतक हैं। उन्होंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और ब्रिसबेन में अर्धशतकीय पारियों के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा बड़े बदलाव नहीं करने वाली है। 2018 से पर्थ में खेले सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीता हासिल की है। सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी डेब्यू मैच खेलने उतरेंगे, जबकि मिचेल मार्श चोटिल ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की जगह लेंगे।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप/प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।