Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Live Streaming Indian timing for all sessions IND vs AUS Live telecast

IND vs AUS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें, भारतीय समय के मुताबिक कब होगा टॉस?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की बात करें तो भारतीय समय के मुताबिक यह सुबह 7:50 पर शुरू होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 06:22 PM
share Share

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। मैच ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं, तो भारत में आपको इन मैचों का मजा लेने के लिए अलार्म लगाना पड़ सकता है, हालांकि पहला और दूसरा टेस्ट मैच जिस समय शुरू होगा, वह भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए मैनेज करना काफी आसान होने वाला है। जबकि सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए तो पक्का अलार्म लगाना पड़ सकता है।

भारत के हिसाब से क्या होगी मैच टाइमिंग

पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला सेशन भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:50 पर शुरू होगा, इसका मतलब टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी कि 7 बजकर 20 मिनट पर होगा। पहला सेशन 7 बजकर 50 मिनट से सुबह 9 बजकर 50 मिनट तक चलेगा। लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन का खेल 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा। यहां जो समय दिया गया है, वह सब भारतीय समय के मुताबिक है।

पर्थ टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। हालांकि लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित 24 नवंबर तक पर्थ में टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट मैच से उनका खेलना लगभग तय है।

कैसा होगा पिच का मिजाज

पर्थ पिच पर हरी घास नजर आई है, यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ होगा, लेकिन मैच के आखिरी दो दिनों में स्पिनरों को भी ठीक-ठाक मदद मिल सकती है। पहला बैटिंग करना बेहतर ऑप्शन होगा, हालांकि पहला सेशन बैटिंग करने वाली टीम को काफी संभलकर खेलना होगा। यहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों को अभी तक फायदा मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें