Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus Nathan McSweeney want to score more runs against Ace pacer Jasprit Bumrah during 3rd test

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ रन बटोरना चाहते हैं नाथन मैकस्वीनी, 4 पारियों में तीन बार हो चुके हैं शिकार

  • ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट में बुमराह के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं। बुमराह ने नाथन को तीन बार आउट किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 07:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। उन्होंने दो मैचों में 12 विकेट चटकाए है। हालांकि दूसरे छोर से बुमराह को ज्यादा मदद नहीं मिल पा रही है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछली चार पारियों में तीन बार नाथन मैकस्वीनी को आउट किया है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रन बना पाएंगे।

पच्चीस साल के मैकस्वीनी के अंतररराष्ट्रीय करियर की पर्थ में निराशाजनक शुरुआत हुई, जब बुमराह ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्हें आउट किया, जिसमें उन्होंने 10 अैर शून्य रन बनाए। मैकस्वीनी ने हालांकि एडिलेड में 39 और नाबाद 10 रन की पारी खेली, जिससे मेजबान टीम ने गुलाबी गेंद के टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-1 से बराबर किया।

‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ ने मैकस्वीनी के हवाले से कहा, ‘‘अपने करियर की शुरुआत में जसप्रीत जैसे गेंदबाज का सामना करना, इससे ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। एडिलेड में एक स्पैल खेलकर मैं कुछ आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं। मैं जितना ज्यादा उनका सामना करूंगा, मैं उनके खिलाफ उतना ही सहज हो जाऊंगा।’’

बुमराह ने पर्थ टेस्ट में आठ विकेट लिए थे, जबकि एडिलेड में चार विकेट चटकाए, जिससे मौजूदा दौरे पर भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज की जगह खाली होने के बाद मैकस्वीनी को पदार्पण का मौका मिला। उन्होंने बुमराह को ‘बेजोड़’ गेंदबाज बताया।

मैकस्वीनी ने कहा, ‘‘पहली बार उनका सामना करना - वह काफी बेजोड़ गेंदबाज हैं। वह निश्चित रूप से विश्व स्तरीय हैं और मैंने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें से अधिकतर से थोड़े अलग हैं।’’ मैकस्वीनी बुधवार को नेशनल क्रिकेट सेंटर में ट्रेनिंग करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में शामिल थे।

ये भी पढ़ें:रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ तगड़ा नुकसान, 6 साल में पहली बार टॉप-30 से बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनकी दो अच्छी गेंदों का सामना किया (पर्थ में) इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर खेलना और जो मैं कर रहा हूं उस पर भरोसा करना ही काफी है।’’ इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे एडिलेड में फिर से आउट किया - वह एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ रणनीति बनाने के अनुभव का आनंद ले रहा हूं। उम्मीद है कि मैं जितना अधिक उनका सामना करूंगा उतना बेहतर होता जाऊंगा और यहां गाबा में कुछ और रन बना पाऊंगा।’’ मैकस्वीनी ने दिन-रात्रि टेस्ट की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन के साथ 67 रन की साझेदारी की और उन्होंने कहा कि अपने सीनियर साथी को खेलते हुए देखने से मदद मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें