बुमराह-जडेजा बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब, AUS के खिलाफ चौथे मैच में बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
- भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा के पास मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आगामी टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास 200 टेस्ट विकेट पूरा करने का मौका है, जबकि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरा करने के करीब हैं।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। चौथा टेस्ट मैच जीतने के लिए दोनों टीमों पूरा जोर लगायेंगी। क्योंकि जो भी टीम मैच जीतेगी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के करीब पहुंच जायेगी। जसप्रीत बुमराह 200 टेस्ट विकेट पूरा करने से सिर्फ 6 विकेट दूर है और ऐसा करने वाले 12वें गेंदबाज बन जायेंगे। इस समय बुमराह ने 43 मैचों में 194 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 पांच विकेट हॉल लिए हैं।
जसप्रीत बुमराह जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। बुमराह के नाम दो पांच विकेट हॉल भी है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 14 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने 10 टेस्ट मैचों में 17.15 की औसत से 53 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पारी में पांच विकेट लेना और 6/33 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।
रविंद्र जडेजा 600 इंटरनेशनल विकेट पूरा करने से सिर्फ सात विकेट दूर हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। 349 मैचों में उन्होंने 593 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 बार पांच विकेट हॉल लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।