गाबा में बारिश ने दी चोट तो CA ने फैंस को पहुंचाया सुकून, टिकट के पैसों को लेकर दिखाया बड़ा दिल
- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को बारिश के कारण पहले दिन का खेल बाधित होने के बाद 30,145 प्रशंसकों को टिकट का पूरा पैसा वापस करने का ऐलान किया है। बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान प्रशंसक भारी संख्या में स्टेडियम मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं। पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का नया रिकॉर्ड बना है। शनिवार से ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ है। लेकिन फैंस मैच का लुफ्त नहीं उठा सके, क्योंकि बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद फैंस को खुशखबरी देते हुए पहले दिन के टिकट के पैसे रिफंड करने का ऐलान किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरे मैच के शुरुआती दिन लगातार बारिश के कारण खेल बाधित होने के बाद 30,145 प्रशंसकों को टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नीति के अनुसार, अगर मैच में 15 ओवर से कम गेंदबाजी की जाती है तो प्रशंसकों को रिफंड मिलेगा।
तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर फेंके जा सके जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बिना किसी नुकसान के 28 रन तक बना लिये। खराब मौसम के कारण पहले सत्र के बाद कोई खेल नहीं हो सका। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भी बारिश का अनुमान जताया है। ख्वाजा 47 गेंद में 19 और मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे टेस्ट के पहले दिन एडिलेड ओवल में 36,225 प्रशंसक पहुंचे थे, जो दोनों टीम के बीच पांच दिवसीय मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी का नया रिकॉर्ड था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार पिछला रिकॉर्ड 2011-12 की सीरीज के दौरान 35,081 दर्शकों का था, जिसमें मेजबान टीम ने भारत का 4-0 से सूपड़ा साफ किया था। सीए के अनुसार पर्थ स्टेडियम में शुरुआती दो दिन में पर्थ में किसी भी टेस्ट मैच में उपस्थिति का नया रिकॉर्ड बना था। इस दौरान पहले दिन 31,302 और दूसरे दिन 32,368 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।