भारी बारिश के बीच राहुल-कोहली का ब्रोमांस, डगआउट में साथ में खाना खाने की तस्वीर हुई वायरल
- भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को बारिश के कारण दूसरे सत्र में कोई खेल नहीं हो सका। ब्रेक के दौरान राहुल-कोहली का साथ में खाना खाते हुए एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। फैंस को पहले दिन के खेल का लंबे समय से इंतजार था लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले सेशन में 13.2 ओवर के बाद भारी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा, जिसके बाद खेल शुरू नहीं हो सका। ब्रेक के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें केएल राहुल और विराट कोहली खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं।
भारी बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। इस दौरान खिलाड़ी डगआउट में बैठकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान केएल राहुल ने विराट कोहली को अपना खाना ऑफर किया। जिसके बाद दोनों की खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राहुल का ये जेस्चर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बारिश के कारण दूसरी बार खेल रूका, जब मेजबान टीम ने 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिये थे और लंच ब्रेक भी जल्दी ले लिया गया था। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरी बार खेल रुकने पर उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत के लिये जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गेंदबाजी का आगाज किया। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज टीम को सफलता नहीं दिला सके। इससे पहले छठे ओवर में भी बूंदाबांदी के कारण खेल रोकना पड़ा था। मौसम विभाग ने पहले दिन लगातार बारिश का अनुमान जताया है। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।