मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजों को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान; कोहली-रोहित, गिल को लगा झटका
- रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लगातार कम स्कोर बनाने से भारतीय बल्लेबाजों को रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मैच से पहले भारतीय बल्लेबाजों को आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय बल्लेबाज जारी सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस वजह से उनकी रैंकिंग भी खराब हुई है।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर्थ टेस्ट के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन अब एक स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया में इस बार कमाल नहीं दिखा सके हैं। वह दो स्थान के नुकसान के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल 20 नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें चार पायदान का नुकसान हुआ।
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 21वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा की रैंकिंग लगातार नीचे गिरती जा रही है। इस समय वह 35वें पायदान पर हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा काफी दबाव में हैं। बतौर कप्तान वह पिछले पांच टेस्ट में से चार हार गए हैं।
राहुल-जडेजा को रैंकिंग में फायदा
केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। राहुल को रैंकिंग में 10 स्थान का फायदा हुआ है और वह 40वें पायदान पर पहुंच गए हैं। राहुल ने तीन मैचों में 47 के औसत से 235 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।