Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND A vs UAE Live Telecast ACC Emerging Asia Cup India A vs United Arab Emirates 8th Match Live Streaming

IND A vs UAE Live Telecast: जियोसिनेमा नहीं…यहां देखें इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप लाइव मैच

  • IND A vs UAE Live Telecast- इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप 2024 का 8वां मैच आज अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

IND A vs UAE Live Telecast- इंडिया ए वर्सेस यूएई ईमर्जिंग एशिया कप 2024 का 8वां मुकाबला आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाना है। तिलक वर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए की टीम इस मैच को जीतकर ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल में टॉप करना चाहेगी, बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी हासिल करना चाहेगी। बता दें, भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान ए के खिलाफ जीत के साथ किया था। इंडिया ए फिलहाल पॉइंट्स टेबल में यूएई के बाद दूसरे पायदान पर है। आईए इंडिया ए वर्सेस यूएई मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:NZ ने बिगाड़ा भारत के WTC Final का गणित, अब कैसे टीम करेगी क्वालीफाई?

इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच कब और कहां खेला जाएगा?

India A vs United Arab Emirates इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाना है।

IND A vs UAE इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

India A vs United Arab Emirates इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच टीवी पर कैसे देखें लाइव?

ये भी पढ़ें:इमर्जिंग एशिया कप में AFG बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

IND A vs UAE इमर्जिंग एशिया कप का 8वां मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं।

इंडिया ए वर्सेस यूएई इमर्जिंग एशिया कप का 8वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

India A vs United Arab Emirates इमर्जिंग एशिया कप के 8वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें