इमरान ताहिर ने 45 की उम्र में दिखाया 25 वाला जोश, SA20 में हवा में छलांग लगाकर पकड़ा कैच
- इमरान ताहिर ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उम्र महज एक संख्या है। यही कारण है कि उन्होंने 45 की उम्र में 25 वाला जोश दिखाया है। SA20 लीग में उन्होंने हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ा है।
उम्र महज एक संख्या है...ये बात एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने साबित कर दी है। इमरान ताहिर ने 45 की उम्र की 25 वाला जोश दिखाया है। इमरान ताहिर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन वे कुछ टी20 लीगों में खेलते नजर आ रहे हैं। इस समय वे अपने ही देश की टी20 लीग एसए20 में खेल रहे हैं और इस लीग में उन्होंने हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ा है। इतना ही उन्होंने फुर्ती ऐसी दिखाई, जैसे कि वे एक 20-25 साल के युवा खिलाड़ी हैं।
दरअसल, जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इमरान ताहिर ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ वियान मुल्डर का कैच पकड़ा। मुल्डर ने डोनोवैन फेरेरा की गेंद को गली और पॉइंट के बीच से खेलने की कोशिश की। इमरान ताहिर गली में फील्डिंग कर रहे थे। इमरान ताहिर के दाहिने ओर गेंद गई और इमरान ताहिर ने छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया। इसके बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। वे एक ऐसे युवा की तरह जमीन पर गिरने के बाद उठे और फिर दौड़े, जैसे उनकी 45 नहीं, बल्कि 25 हो...आप वीडियो में देख सकते हैं।
कैच और लगातार दो मैच जीतने के बाद इमरान ताहिर ने कहा, "मैं बस खुश हूं कि मैं टीम के लिए वह कैच पकड़ने में कामयाब रहा। फील्डिंग अभ्यास में काफी मेहनत की जाती है, जो अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता। जब पेशेवर मैच के दौरान दर्शकों के सामने हमारी मेहनत को पहचाना जाता है, तो ये किसी ईनाम से कम नहीं है।"
कैच और लगातार दो मैच जीतने के बाद इमरान ताहिर ने कहा, "मैं बस खुश हूं कि मैं टीम के लिए वह कैच पकड़ने में कामयाब रहा। फील्डिंग अभ्यास में काफी मेहनत की जाती है, जो अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता। जब पेशेवर मैच के दौरान दर्शकों के सामने हमारी मेहनत को पहचाना जाता है, तो ये किसी ईनाम से कम नहीं है।"
वहीं, मैच को लेकर ताहिर ने कहा, "हम चीजों को सरल रखने और अपनी रणनीतियों पर कायम रहने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम अभ्यास के दौरान अपने बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हैं और उनसे पूछते हैं कि हमारे सामने उन्हें क्या चुनौतियां हैं और हम अपने मैचों में उस ज्ञान को लागू करने का प्रयास करते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।