SMAT: जहां से शुरू हुआ इम्पैक्ट प्लेयर नियम, वहीं हो गया खत्म; BCCI का हैरतअंगेज फैसला
- बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम खत्म कर दिया है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत इसी टूर्नामेंट से हुई थी। यह नियम आईपीएल में बरकरार रहेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक हैरतअंगेज फैसला लिया है। जिस टूर्नामेंट से इम्पैक्ट प्लेयर नियम की शुरुआत हुई थी, वहीं इसे खत्म कर दिया गया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम नहीं होगा। यह घरेलू टी20 टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल में बरकरार रहेगा। बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नियम आजमाने के बाद ही आईपीएल में लागू किया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने सोमवार शाम को स्टेट एसोसिएशन को इम्पैक्ट प्लेयर नियम हटाने के फैसले की जानकारी दी। बीसीसीआई ने एक संक्षिप्त संदेश में कहा, "कृपया ध्यान दें कि मौजूदा सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर लागू नहीं होगा।" बता दें कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम एक मैच में 12 खिलाड़ी इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। नियम के अनुसार, दोनों टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा 5-5 सब्स्टीट्यूट प्लेयर के नाम बताने होते हैं। सब्स्टीट्यूट प्लेयर लिस्ट में से ही कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरता है।
पिछले महीने आईपीएल की संचालन परिषद की बैठक में 2025 सीजन के लिए 'इम्पैक्ट प्लेयर' को जारी रखने का फैसला किया था। इस नियम को आईपीएल 2023 के दौरान पेश किया गया था और तब से इस नियम पर सभी की राय काफी बंटी हुई है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर' से ऑलराउंडरों का महत्व कम हो गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी भी 'इम्पैक्ट प्लेयर' के पक्ष में नहीं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भले ही 'इम्पैक्ट प्लेयर' हट गया लेकिन दो बाउंसर नियम जारी रहेगा। इस नियम के मुताबिक, गेंदबाज एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकता है। यह नियम एसएमएटी के अलावा आईपीएल में भी शामिल है। बीसीसीआई टी20 मैचों में प्रति ओवर दो बाउंसर का नियम नया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) हर ओवर में सिर्फ एक बाउंसर की अनुमति देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।