Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Imam ul Haq loses cool after being dismissed in Pakistan Champions Cup Smashes bat and hurled helmet Viral Cricket Video

आउट होने पर इतना गुस्सा! इमाम-उल-हक चैंपियंस कप में हुए बेकाबू; पहले बैट पटका और फिर की ये हरकत - VIDEO

  • Imam-ul-Haq Champions Cup Video: बल्लेबाज इमाम-उल-हक चैंपियंस कप में आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे। उन्होंने पवेलियन लौटने के बाद अपना बैट पटका और हेलमेट फेंका। इमाम ने यह हरकत फिफ्टी जड़ने के बाद की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 09:00 AM
share Share

पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस वन-डे कप 2024 खेला जा रहा है। हाल ही में शुरू हुए घरेलू टूर्नामेंट में बल्लेबाज इमाम-उल-हक शानदार फॉर्म में हैं। वह लायंस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, इमाम मंगलवार (16 सितंबर) को पैंथर्स के खिलाफ आउट होने के बाद अपना आपा खो बैठे। उन्होंने फिफ्टी जड़ने के बावजूद बेहद गुस्सा दिखाया। वह पवेलियन लौटने के बाद बेकाबू हो गए और खुद पर झल्लाते हुए नजर आए। उन्होंने न सिर्फ अपना बल्ला पटका बल्कि हेलमेट भी फेंक दिया। इमाम की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई। 

सलामी बल्लेबाज इमाम ने शादाब खान की अगुवाई वाली पैंथर्स टीम के खिलाफ 62 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए। यह इमाम के लिस्ट ए करियर की 30वीं फिफ्टी है। उन्हें शादाब ने 23वें ओवर की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया। इमाम ने ऑफ स्टंप लाइन में आई बॉल पर शॉट खेलने का प्रयास किया मगर विकेटकीपर उसमान खान को कैच थमा दिया। वह जब पवेलियन लौटे तो सीट पर बैठने से पहले बैट नीचे दे मारा। इसके बाद, उन्होंने हेलमेट उतारा और उसे साइड में फेंक दिया। फिर उन्होंने अपने हाथ सिर पर रख लिए।

मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सज्जाद अली महज 6 रन ही बना सके। अब्दुल्लाह शफीक ने एक रन बनाया। इमाम ने ओमैर यूसुफ (20) और इरफान (35) के साथ लायंस की पारी को संभाले की कोशिश की लेकिन नाकामी हाथ लगी। पैंथर्स ने लायंस को 84 रन से करारी शिकस्त दी। लायंस को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। उसे पहले मुकाबले में स्टैलियंस ने 113 रनों से धूल चटाई थी। इमाम ने स्टैलियंस के विरुद्ध 83 गेंदों में 76 रन जुटाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें