Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If you make me Pakistan s Team coach I will make the best team in a year says Yograj Singh

योगराज सिंह के अंदर जगी पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा, बोले- एक साल में ऐसी टीम खड़ी करके दिखाऊंगा...

  • युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बड़ा दावा पाकिस्तान की टीम को लेकर किया है। उन्होंने कहा है कि उनको पाकिस्तान की टीम का हेड कोच बना दो, वे एक साल में पाकिस्तान की टीम को बेस्ट बना देंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
योगराज सिंह के अंदर जगी पाकिस्तान का कोच बनने की इच्छा, बोले- एक साल में ऐसी टीम खड़ी करके दिखाऊंगा...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही घटिया रही है, क्योंकि टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी पाकिस्तान का यही हाल हुआ है। इस टूर्नामेंट का तो मेजबान ही पाकिस्तान है। ऐसे में टीम की और भी ज्यादा आलोचना हो रही है। एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम के सपोर्ट स्टाफ पर गाज गिरने वाली है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा है कि उनको एक साल के लिए पाकिस्तान का कोच बना दो, वे उसे बेस्ट टीम बना देंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह अपने अटपटे बयानों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, वे क्रिकेट पर पैनी नजर रखते हैं और खुद भी एकेडमी चलाते हैं। पाकिस्तान की इस माली हालत की आलोचना पूर्व क्रिकेटरों ने की, जिस पर योगराज ने रिऐक्ट किया और कहा कि उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान की कोचिंग में भी रुचि दिखाई और कहा कि वह एक साल में इस टीम को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत और पाक के खिलाड़ियों में क्या है सबसे बड़ा अंतर? कनेरिया ने खोल दी पोल

स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, "वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं? कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाओ और इन खिलाड़ियों का एक कैंप लगाओ। मैं देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन पाकिस्तान को विश्व कप जितवा सकता है। मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे।"

आपको बता दें, योगराज सिंह एक कोच हैं और अपनी अकेडमी में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते हैं। कुछ साल पहले, अर्जुन तेंदुलकर ने योगराज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया था और गेंदबाजी ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी में यादगार शुरुआत करते हुए अपनी पहली पारी में ही गोवा के लिए शतक जड़ दिया था। योगराज ने भारत के लिए एक टेस्ट और 6 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें