Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former Pakistan cricketer Danish Kaneria explain biggest difference between India Pakistan players praises virat kohli

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में क्या है सबसे बड़ा अंतर? दानिश कनेरिया ने खोल दी पोल

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का मानना है कि भारत के खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी खुद के लिए खेलते हैं। कनेरिया ने कोहली की तारीफ की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों में क्या है सबसे बड़ा अंतर? दानिश कनेरिया ने खोल दी पोल

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली। उन्होंने करीब 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कोहली को दिग्गज बताया है, इस वजह से नहीं कि वह कितने रन बनाते हैं बल्कि अपने बैटिंग पार्टनर को रन बनाने के लिए प्रेरित करना, जिससे विपक्षी टीम के अंदर डर पैदा होता है।

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वह रविवार को 14000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। एएनआई से बातचीत में दानिश कनेरिया ने कहा, ''विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। एक दिग्गज। जब भारत दबाव की स्थिति में होता, वह रन बनाते हैं। पाकिस्तान में खिलाड़ी खुद के लिए खेलते हैं, भारत में वे देश के लिए खेलते हैं। वे जानते हैं कि उन्हें क्रीज पर टिकना है और गेम को खत्म करना है।''

उन्होंने आगे कहा, ''उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ अच्छी बल्लेबाजी की और गेम को दूसरे पार्टनर के साथ आगे ले गए। टीमें अक्सर एक खास खिलाड़ी को लेकर चिंतित रहती हैं, जो अगर रन नहीं भी बनाए तो भी अपने साथ मौजूद दूसरे खिलाड़ी को रन बनाने के लिए मजबूर कर देगा। यही बात उसे इतना महान खिलाड़ी बनाती है।"

ये भी पढ़ें:इतने केले बंदर भी नहीं खाते...पाक खिलाड़ियों की डाइट का वसीम अकरम ने उड़ाया मजाक

दानिश कनेरिया ने कहा, ''वह (विराट) सुपर फिट हैं। वह अच्छा ट्रेन करता है। वह प्रैक्टिस अच्छा करता है। वह अपने खेल के प्रति जुनूनी है और युवाओं के लिए एक आदर्श है। उसका फॉर्म कभी खत्म नहीं हुआ। वह हमेशा रन बनाता रहता था।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें