Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If Shubman Gill was from Tamil Nadu he will be dropped S Badrinath alleges regional bias in BCCI s selection

अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो टीम से बाहर हो जाते, पूर्व क्रिकेटर का हैरान करने वाला दावा

  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि अगर शुभमन गिल तमिलनाडु से होते तो उनको कब का टीम से बाहर कर दिया जाता। उन्होंने कहा है कि वे इंटेंट भी नहीं दिखा रहे हैं और गेंद भी पुरानी नहीं कर रहे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on

जब शुभमन गिल ने साल 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच में 91 रनों की पारी खेली थी तो सभी को लगा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगला महान टेस्ट बल्लेबाज मिल गया है। अधिकांश लोगों को यही उम्मीद थी कि वह विराट कोहली के उत्तराधिकारी साबित हो सकते हैं। वह स्वाभाविक रूप से आक्रामक बल्लेबाज थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को संयमित ढंग से खेलते थे। हालांकि, चार साल बाद वे 32 टेस्ट मैच तो खेल गए, लेकिन उनका औसत 35.05 का ही है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने एक बड़ा हमला शुभमन गिल और बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी पर बोला है।

एस बद्रीनाथ का मानना है कि शुभमन गिल को भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से काफी मौके मिले हैं। उन्होंने तीन मुख्य कोचों के साथ खेला है और सभी ने उन पर भरोसा जताया है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ इससे इत्तेफाक नही रखते। उनका कहना है कि वे टीम में इसलिए हैं, क्योंकि वे नोर्थ इंडिया से हैं। स्टार सपोर्ट्स तमिल पर उन्होंने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा, "अगर शुभमन गिल तमिलनाडु के होते तो उन्हें बाहर कर दिया जाता। मेरे लिए यह देखना बहुत मुश्किल है। उस स्तर के लिए, वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।"

ये भी पढ़ें:रोहित को कॉमेडियन बन जाना चाहिए...BGT के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने मारा ताना

उन्होंने आगे कहा, "अगर आप रन नहीं बना सकते, तो कम से कम इंटेंट और आक्रामकता तो दिखाएं। मैं चाहता था कि वह गेंदबाजों को थका दें और गेंद को पुराना कर दें। अपने साथियों की मदद करें और रन ना बनने पर भी डटे रहें। 100 गेंदें खेलें और गेंदबाजों को थका दें। यही आपका टीम में योगदान माना जाता। लाबुशेन और मैकस्वीनी ने कुछ मैचों में ऐसा किया। बहुत सारी डॉट बॉल खेलकर, उन्होंने वास्तव में बुमराह को चोटिल कर दिया था।" शुभमन गिल इस सीरीज में 3 मैच खेले और तीनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें